रोलां गैरा की लाल बजरी पर खेले जा रहे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में पुरूष और महिला वर्ग के एकल फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं.


शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में पुरूष एकल वर्ग में दूसरी वरीयता हासिल सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 18वीं वरीयता हासिल लात्विया के अर्नेस्ट गुलविस को 6-3 6-3 3-6 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता हासिल स्पेन राफेल नडाल से होगा. नडाल ने उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन करते हुए सातवीं वरीयता हासिल ब्रिटेन एंडी मरे को 6-3 6-2 6-1 से मात दी. इस तरह से पुरूषों के एकल वर्ग में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला.वहीं महिला एकल वर्ग में शनिवार को सातवीं वरीयता हासिल रूस की मारिया शारापोवा का सामना चौथी वरीयता हासिल रोमानिया की सिमोना हालिप से होगा. मारिया शारापोवा ने लगातार तीसरे साल महिला एकल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
पिछले साल फाइनल में वो अमरीका की सेरेना विलियम से हार गई थीं. अगर शारापोवा ये फाइनल जीत जाती हैं तो ये उनके टेनिस करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम ख़िताब होगा. इससे पहले 2012 में शारापोवा ने फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के साथ ही अपना करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया था.

Posted By: Molly Seth