विश्‍व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कल सोमवार को बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि शुरुआती करियर में उनसे मैच फिक्‍स करने के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि किसी ने उनसे डायरेक्‍ट संपर्क नहीं किया था। बताते चलें कि ऑस्‍ट्रेलियन ओपन शुरू होने से ठीक पहले भ्रष्‍टाचार की खबरों ने टेनिस जगत में सनसनी फैलाई थी।


सीधे संपर्क नहीं किया
पिछले दशक के ग्रैंडस्लैम चैंपियंस समेत विश्व के शीर्ष-50 रैंकिंग में जगह बना चुके 16 खिलाडि़यों पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट में विश्व टेनिस के शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार होने के सबूत मिले है। ऐसे में जोकोविच ने पहले राउंड में दक्षिण कोरिया के चुंग हियो पर आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा कि 2007 में सेंट पीटर्सबर्ग पर मुझसे भी एक मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था। इस दौरान उन्होंने मेलबर्न में पत्रकारों से कहा कि उनसे सीधे संपर्क नहीं किया गया था। जो लोग उस समय उनके साथ काम कर रहे थे, उनके द्वारा संपर्क किया गया था। हालांकि उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। यह मामला सीधे उन तक नहीं पहुंचा, एक व्यक्ति जो उनसे बात करना चाह रहा था, वह भी सीधे उनसे  नहीं मिला। ऐसा कुछ नहीं हुआ। दुर्भाग्यवश उस समय कुछ लोगों के मिलने की अफवाहें उड़ती थी, लेकिन ऐसे मामले से निपट लिया जाता था।ये बातें कभी नहीं सुनी


इतना ही नहीं जोकोविच का कहना था कि पिछले छह से सात सालों में उन्होंने इस प्रकार की बातें कभी नहीं सुनी। निजी तौर पर उनसे किसी ने सीधे संपर्क नहीं किया। इसलिए उनके पास इस मामले में कहने को कुछ नहीं है। जोकोविच को मैच हारने के लिए 110,000 पाउंड का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे सर्बियाई खिलाड़ी ने 'खेल में अपराध'करार दिया। खेल में अपराध है। इमानदारी से वह इस बात के समर्थन नहीं हैं। उनके हिसाब से किसी भी खेल में इसकी कोई जगह नहीं होना चाहिए। बताते चलें कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन को बैटिंग कंपनी स्पॉन्सर कर रही हैं। ऐसे में इस बीच आ रही भ्रष्टाचार की खबरों से लोग सकते में आ गए हैं।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra