GORAKHPUR : 'थ्री इडियट्स' का रैंचो हो या फिर 'काई पो चे' का इशान उनकी कहानी तो आपको याद ही होगी. सिल्वर स्क्रीन पर भले ही आमिर ने रैंचो का और सुशांत राजपूत ने इशान का किरदार निभा कर आपको इंप्रेस किया हो मगर हकीकत में ये किरदार चेतन भगत की कलम से निकले और पूरी दुनिया पर छा गए. चेतन भगत ने लंबे समय से एक ही ढर्रे पर चल रहे इंडियन लिट्रेचर के ट्रेंड को न सिर्फ चेंज किया बल्कि उसे इतना इंटरेस्टिंग और रीडेबल बनाया कि उनकी कहानियों पर फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर्स में होड़ मच गई. अपनी अनोखे नैरेशन के चलते यूथ के फेवरिट ऑथर बन चुके चेतन की फैन लिस्ट में ब्वॉयज और गल्र्स दोनों शामिल हैं. कुछ लोगों के लिए उनके नॉवेल इंग्लिश में होना एक प्रॉब्लम थी मगर अब ये समस्या भी दूर हो चुकी है. अब उनकी नॉवेल्स हिंदी में भी पब्लिश हो रहीं हैं जो सिटी में भी खूब पॉप्युलर हो चली हैं. सिटी के बुक स्टॉल्स पर डेली चेतन की 3-4 नॉवेल्स बिक रही हैं.

हिंदी में आते बढ़ गई डिमांड
चेतन भगत के नॉवेल्स की सिटी में भी काफी अधिक डिमांड है। मगर इंग्लिश में होने के कारण बिक्री कुछ कम थी, हिंदी में नॉवेल अवेलबल होने के बाद से चेतन भगत के हर नॉवेल की डिमांड अचानक बढ़ गई है। सिटी के अधिकांश बुक स्टॉल्स पर चेतन भगत का पूरा कलेक्शन मौजूद है। हिंदी में ट्रंासलेट होने पर नॉवेल का मजा भले ही कुछ कम हो जाता हो, लेकिन दीवानगी कम नहीं होती। हिंदी में अवेलबल नॉवेल की कीमत भी इंग्लिश वर्जन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है।
फिल्म के साथ लेते है नॉवेल का मजा
चेतन भगत का नॉवेल सिर्फ किताब के पन्नों पर नहीं बल्कि सिनेमाघर के बड़े पर्दे पर भी खूब पसंद किया जाता है। अब तक चेतन भगत के चार नॉवेल्स पर फिल्म बन चुकी है। लेटेस्ट नॉवेल 'व्हॉट यंग इंडिया वांट्स' पर अभी विचार चल रहा है। 2 स्टेट्स नॉवेल पर फिल्म बन रही है, जो 2014 में रिलीज होगी जिसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस आलिया भïट्ट एक्टिंग कर रहे है। इससे पहले 'फाइव प्वाइंट समवन' पर 'थ्री इडियट्स', 'वन नाइट एट द काल सेंटर' पर 'हेलो' और 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर 'काई पो चे' बन चुकी है। जबकि 'रिवॉल्यूशन 2020' पर भी जल्द ही फिल्म बनने वाली है।
2 स्टेट्स की डिमांड ज्यादा
यूं तो चेतन भगत के हर नॉवेल की डिमांड रहती है मगर इस टाइम हिंदी में आए '2 स्टेट्स' की डिमांड काफी अधिक है। इस नॉवेल की कहानी मैरेज पर आधारित है। वैसे अभी भी 'फाइव प्वाइंट समवन' की डिमांड भी कम नहीं हुई है। जिसने चेतन भगत को एक नई पहचान दी तो बॉलीवुड की दुनिया में इस पर बनी फिल्म थ्री इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक नया रिकार्ड बनाया।
ये अवेलबल हैं हिंदी में
-Five Point Someone
-One Night @ the Call Center
-The 3 Mistakes of My Life
- 2 States
- Revolution 2020

इनके हिंदी वर्जन का है इंतजार

-What Young India Wants
जासूसी नॉवेल और क्रांतिकारियों की कहानियों से ज्यादा सिटी में चेतन भगत की बुक्स की डिमांड है। उनकी नॉवेल खरीदने वालों में हर एजग्रुप के लोगों के साथ गल्र्स की संख्या भी अधिक है। हिंदी में आ रही चेतन भगत की बुक्स की डिमांड अधिक है।
अमरनाथ, बुक सेलर

 

report by : kumar.abhishek@inext.co.in

Posted By: Inextlive