सुबह 8 बजे मेरठ से जयपुर के रवाना होगी रोडवेज बस

इससे पहले रात्रि कालीन सेवा में 2 बसों की है सुविधा

Meerut। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सोमवार से मेरठ से जयपुर के लिए तीसरी बस सेवा शुभारंभ कर दिया गया। यह इस रूट पर तीसरी बस है जो सुबह मेरठ से जयपुर के लिए रवाना होगी। इससे पहले दो बसें भैंसाली डिपो से रात के समय जयपुर के लिए संचालित हैं। लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब दिन में भी इस बस का संचालन शुरु किया गया है।

फैक्ट

मेरठ से जयपुर के लिए तीसरी नॉन एसी बस सेवा का शुभारंभ

सुबह 8 बजे भैंसाली डिपो से रोजाना होगा संचालन

वापसी में जयपुर से रात 8.40 पर मेरठ के लिए होगा संचालन

मेरठ वाया दिल्ली से जयपुर फिर हरिद्वार होते हुए वापस मेरठ के लिए होगा संचालन

इससे पहले भैंसाली डिपो से रात 8.30 और 10 बजे दो बसों का जयपुर के लिए संचालन है

इन बसों के अलावा मेरठ से राजस्थान के अजमेर, पुष्कर और बालाजी के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है

जयपुर के लिए दिन के समय में पहली बस का सोमवार से संचालन शुरु किया गया है। यह बस रोजाना सुबह 8 बजे मेरठ से रवाना होगी।

देवेंद्र भारद्वाज, संचालन प्रभारी मेरठ डिपो

Posted By: Inextlive