बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर ने भारत में पदस्‍थ पाकिस्‍तान उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को फोन करके कराची दौरे के लिए वीजा दिए जाने के ऑफर को बेहद विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍हें कॉल करने व कराची दौरे के लिए वीजा का प्रस्‍ताव देने के लिए अब्‍दुल बासित को धन्‍यवाद। उन्‍होंने आगे आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इसके लिए उनकी प्रशंसा करते हैं लेकिन दुर्भाग्‍य से वहां जाने का समय अब निकल चुका है।

ऐसी है जानकारी
बता दें कि इससे पहले बासित ने अनुपम खेर को फोन किया। फोन करके उन्होंने अनुपम खेर को कराची लिट्रेचर फेस्ट में शामिल होने के लिए पाक वीजा देने का ऑफर दिया था। गौरतलब है कि कराची में होने वाले साहित्य सम्मेलन के लिए खेर को पाकिस्तान की ओर से वीजा जारी नहीं किए जाने को लेकर खासा बवाल मचा था। खेर ने आरोप भी लगाया कि पाक अधिकारियों ने आयोजकों को उन्हें बुलाने से मना किया था।
खेर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस पूरे मामले पर अनुपम खेर ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया। यहां उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों से उनके वीज़ा के पेपर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी से नाराज नहीं हैं, लेकिन दुखी जरूर हैं। वीजा के लिए उन्होंने नहीं बल्कि आयोजकों ने आवेदन दिया था। आयोजकों ने उन्हें बताया कि पाक अधिकारियों ने उन्हें कहा था कि सम्मेलन में उन्हें न बुलाएं।
ऐसा बोले खेर
उन्होंने कहा कि संभवत: वह खुद बॉलीवुड के पहले ऐसे व्यक्ित थे, जिन्होंने पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। अब वह जानना चाहते हैं कि उनके अलावा जिन लोगों को कराची बुलाया गया था, वो उन्हें वीजा न दिए जाने को लेकर क्या सोचते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में अगर उनको कभी पाक जाने का वीजा दिया गया, तो वह जाने के लिए तैयार हैं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma