क्‍या आप एक स्‍मार्टफोन यूजर हैं और अक्‍सर अकेले ट्रेवल करते हैं? अगर हां तो आपको अपने फोन में बीसेफ एप इंसटॉल करनी चाहिए. यह एप आपके फेमिली मेम्‍बर्स को आपकी लोकेशन जानने में मदद करेगी. जानिए और क्‍या - क्‍या कर सकती है यह एप...


फेमिली को बताएगी लोकेशनइस एंड्रॉयड एप से आप अपनी फेमिली और दोस्तों को अपनी रियलटाइम लोकेशन से अवेयर करा सकते हैं. इसके साथ ही अगर यह एप आपके नए फोन कॉंटेक्ट के बारे में आपके घर वालों को सूचना देगी. फेमिली इंट्रोडक्शन जरूरीइस एप को इंस्टॉल करने के बाद आपको इस एप का फेमिली इंट्रोडक्शन कराना होगा. इस फीचर से आप उन लोगों को मार्क कर सकते हैं जिन्हें आप अपनी लोकेशन बताना चाहते हैं. इसके फीचर में आप एक टाइमर भी चूज कर सकते हैं. इमरजेंसी सिचुएशंस में यह एप आपके फेमिली मेम्बर्स को टेक्स्ट मेसेज सेंड और फोन कॉल करेगी. एप डेवलपर ने इस फीचर का नाम फॉलो मी रखा है. फेक कॉल के मजे लें
अगर आप किसी अनचाही मीटिंग में है तो आप इस एप को यूज करके फेक कॉल प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इस एप को यूज करके आप अपने फोन पर फेक कॉल प्राप्त कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्लस से डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन यूजर्स को यह एप आईट्यून्स से मिलेगी. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra