फ्लैग: रिम्स में साल अंत तक सेंट्रल ब्लड कलेक्शन सेंटर

-अलग-अलग जगहों पर टेस्ट के लिए नहीं निकाला जाएगा खून

-रजिस्ट्रेशन काउंटर व इमरजेंसी का डायरेक्टर ने लिया जायजा

RANCHI: रिम्स प्रबंधन ने मरीजों की दौड़-घूप खत्म करने के लिए सेंट्रल ब्लड कलेक्शन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत में एक ही जगह पर मरीजों के सभी प्रकार ब्लड सैंपल कलेक्ट किए जाने लगेंगे। डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल ने गुरुवार को सेंट्रल लैब का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान प्रोजेक्ट जिल इंडिया कंपनी की एक टीम भी मौके पर मौजूद थी। इंस्पेक्शन करने के बाद टीम के राजेश सिंह व नित्यानंद पांडेय ने डायरेक्टर से जानकारी ली। इसके बाद जल्द ही काम शुरू करने की बात कहीं। डायरेक्टर ने बनाए जा रहे रजिस्ट्रेशन काउंटर और इमरजेंसी का भी जायजा लिया। जहां उन्होंने नर्सो से व्यवस्था की जानकारी ली और जरूरतों के बारे में भी पूछा।

ग्राउंड से फोर्थ फ्लोर तक चक्कर

रिम्स में अभी मरीजों को जांच के लिए अलग-अलग विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके लिए उन्हें ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथे फ्लोर तक जाना होता है। इतना ही नहीं, जांच के लिए हर विभाग में मरीज का अलग-अलग खून निकाला जाता है। इससे भी मरीजों को काफी परेशानी होती है।

Posted By: Inextlive