भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिये हरसंभव कोशिश करने में जुटा है. अभी हाल ही में रेलवे की तरफ से स्‍मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान की गई थी. इसके जरिये टिकट रेट में छूट मिलेगी. रेलवे ने अब इसके साथ-साथ यात्री के लिये अपनी पसंद का कोच और बर्थ को भी चुनने का विकल्‍प निकाला है.


ई-टिकटिंग के जरिये मिलेगी सुविधा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी है कि वे अब टिकट बुक करने के दौरान अपनी पसंद की बर्थ और कोच का भी चयन कर सकेंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ई-टिकटिंग पर यह सुविधा अगले महीने से शुरू करने जा रहा है. 15 अगस्त से इस सेवा की शुरूआत नई दिल्ली में की जायेगी. इसके तहत शताब्दी एक्सप्रेस जैसी गाडि़यों में सफर करने वाले सात्री अपनी पसंद की सीट का चयन कर सकेंगे. कई यात्रियों को कोच तक की दूरी तय करने में मुश्किल कस सामना करना पड़ता है. खासकर महिला, बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों को इंजन से लेकर सबसे आखिरी कोच तक पहुचने में समस्या होती है. नई सुविधा के साथ यह समस्या खत्म हो सकेगी. नई योजनाओं की रेल
गौरतलब है कि IRCTC रेल टिकटिंग को आसान बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है. हाल ही में उसने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है. इस वजह से इसकी साइट पर अब तीन गुना रु्फ्तार से टिकट बुक किये जा सकेंगे. नई व्यवस्था के साथ अब प्रति मिनट 7,200 ई-टिकट बन सकेंगे. वेबसाइट को अपग्रेड करने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके साथ ही रेलवे ने गो-इंडिया नाम का एक स्मार्ट कार्ड लांच किया है. स्मार्टफोन और टैबलेट आदि की खरीदारी पर जिस तरह से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक 5 परसेंट कैश बैक का ऑफर देते हैं. ठीक उसी तरह के ऑफर का लाभ अब आप रेल टिकटों की बुकिंग करवा के उठा सकते हैं. इसके लिये आपको रेलवे द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किये गये गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा. इस कार्ड के माध्यम से सभी तरह की टिकटों 'आरक्षण-अनारक्षित' के अलावा रिटायरिंग रूम आदि की बुकिंग भी कराई जा सकती है

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari