अब रोडवेज के चालकों की काउंसलिंग करेंगे एआरएम

लंबी दूरी की यात्रा के दौरान दुर्घटना कम करने की कवायद

Meerut। सफर के दौरान हादसों पर लगाम कसने के लिए अब रोडवेज विभाग अपने चालकों की काउंसलिंग करेगा। इस काउंसलिंग की जिम्मेदारी संबंधित डिपो के एआरएम और डिपो प्रभारी की रहेगी। प्रतिदिन एआरएम अपने चालकों का चयन कर काउंसलिंग करेगा।

चालकों को राहत

इस काउंसलिंग से लंबी या रात्रिकालीन सेवा पर चलने वाले चालकों को राहत मिलेगी। डिपो प्रभारी या एआरएम खुद चालक से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में बात करेंगे। इसमें चालकों के स्वास्थ्य से लेकर परिवार संबंधी जानकारी पर भी चर्चा होगी। यदि चालक किसी तनाव में होगा तो उसकी ड्यूटी बदलकर राहत भी दी जा सकेगी। इसके अलावा यात्रियों से सही बर्ताव के लिए भी चालक को हिदायत व जानकारी दी जाएगी।

यात्रियों से अच्छे व्यवहार और सफर को दुर्घटना रहित बनाने के लिए चालकों की काउंसलिंग की जाएगी। इस व्यवस्था से चालकों की परेशानियों और तनाव को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Inextlive