आगरा। अब रोडवेज में सफर करने के लिए जेब में कैश रखकर चलने की जरूरत नहीं है। डिजिटल पेमेंट कर भी टिकट खरीदी जा सकेगी। इसके लिए कंडक्टर को एंड्रॉयड टिकट मशीन दी जाएगी। प्रदेश में इसकी शुरूआत हो चुकी है। आगरा रोडवेज को भी जल्द ही मशीन मिलने की उम्मीद है।

एसी बसों से शुरूआत

एंड्रॉयड टिकट मशीन का ट्रायल लखनऊ के तीन डिपो में शुरू हो गया है। इसके लिए परिवहन विभाग के पास 2300 एंड्रॉयड टिकट मशीन पहुंची हैं। पहले चरण में एसी बसों में यह सुविधा होगी।

एंड्रॉयड टिकट मशीन की खासियत

- बस की लोकेशन पता चल सकेगी

- पैसेंजर की फोटो क्लिक भी हो सकेगी

- एंड्रॉयड मोबाइल जैसी सुविधाएं

यहां मशीन से कट रहा टिकट

लखनऊ

मुरादाबाद

इन माध्यम से कर सकेंगे पेमेंट

- ई-वॉलेट

- डेबिट कार्ड

- क्रेडिट कार्ड

- यूपीआई

अभी आगरा में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जल्द ही हमें भी एंड्रॉयड टिकट मशीन मिलेंगी।

मनोज त्रिवेदी

आरएम, रोडवेज

Posted By: Inextlive