Ranchi : अपने पीए को हड़काने और सीबीआई गवाह को धमकाने की आरोपी एमएलए सीता सोरेन मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. फ्राइडे को जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत ने इससे संबंधित निर्देश जारी किए. प्रार्थी ने अदालत में अपील की थी कि केस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर एक्स थानेदार पीके दास हैं. उन पर केस बदलने के लिए पॉलिटिकल प्रेशर दिया जा रहा है. इसलिए अदालत ने सीबीआई को यह केस सुपुर्द किया है. इसके पहले भी कोर्ट ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में ने फरार विधायक सीता सोरेन के आवास का कुर्की करने का आदेश दिया है. इससे पहले हाईकोर्ट ने सीता सोरेन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. गौरतलब है कि साल 2012 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में सीता सोरेन नेम्ड एक्यूज्ड हैं और कई दिनों से फरार हैं.

 

 

 

 

Posted By: Inextlive