हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांचके आदेश। डेढ़ वर्ष बाद पिता की गुहार पर कोर्ट की मुहर।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : दून की के चर्चित फैशन डिजायनर आंचल पांधी हत्याकांड मामले की नैनीताल हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश पारित किए हैं। पिछले वर्ष वेलेंटाइल डे को आंचल का शव पैसेफिक हिल्स स्थित फ्लैट में मिला था। आंचल के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया था, पुलिस ने जांच में इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानते हुए पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए अभिप्रेरण की चार्जशीट दाखिल की थी। मामले में सीबीसीआईडी भी जांच कर चुकी थी। आचंल के पिता ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी
पिता ने दर्ज करवाया था केस
हाईकोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक गोविंद नगर रेसकोर्स रोड निवासी अनिल कोहली ने पिछले वर्ष 14 फ रवरी को राजपुर थाने में इकलौती बेटी आंचल कि हत्या की एफआईआर कराई थी। पति राहुल, सास किरण, व दो ननदों पर आरोप था। पुलिस ने धारा।302 के मामले को धारा 306 में कनवर्ट करते हुए सिर्फ पति पर चार्जशीट की। आंचल के पिता ने गृह सचिव को पत्र लिखा तो मामले की जांच सीबीसीआइडी को सौंपी। सीबीसीआइडी ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद इस प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश पारित किए। बता दें कि आंचल की 2008 में राहुल पुत्र अनिल पांधी से शादी हुई थी।
लहू के एक कतरे से बदली कहानी
आंचल के पर्स पर खून के छींटे मिले थे। पुलिस ने बतौर साक्ष्य शुरूआत में इसे शामिल नहीं किया था। आंचल के पिता ने डीजीपी से मिलकर पर्स पर लगे खून की जांच कराने की मांग की तो ब्लड सैंपल आंचल की मां के ब्लड से मैच हो गया। इसी साक्ष्य को कोर्ट ने अहम माना। पुलिस ने केस की जांच का नतीजा फंदा लगाकर खुदकुशी बताया, तो पर्स पर आंचल का खून कैसे आया।
पंखे से लटकी लाश सीधी कैसे
कोर्ट में दूसरे अहम तथ्य के रूप में आंचल की डेडबॉडी के फोटोग्राफ और नक्शा-मौका रिपोर्ट पर सवाल उठे। फंदे से झूलकर खुदकुशी करने के केस में डेड बॉडी के पैर फर्श पर टिके और सीधी कैसे हो सकते हैं। इन्हीं दोनों अहम साक्ष्यों पर कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए।
हाईप्रोफाइल मर्डर केस की हिस्ट्री
आंचल ने फैशन बुटीक खोला था,जिसके दून सहित देश और विदेश में कस्टमर बन गए थे, जल्द वह फ्रेंचाइजी खोलना चाह रही थी।
पैसेफिक हिल्स के जिस फ्लैट में आंचल की लाश मिली उसकी हाईट साढे 10 फीट थी। डेढ फीट की बाल्टी नीचे रखकर 1 फीट के पंखे से लटकना और फंदा पंखे के मेन हिस्से की जगह पंखुड़ी पर मिलना, संदेह पैदा कर रहा था। पिता ने आरोप लगाए कि आंचल को गला घोंटकर मारने के बाद पंखे पर लटकाया गया था।
पैसेफिक हिल्स के सीसीटीवी फुटेज भी संदेह पैदा करते थे। पहले तो आंचल के पिता को फुटेज देने में आनाकानी, फिर फुटेज में पति राहुल का अपार्टमेंट की दीवार फांदकर बाहर निकलना। आधी रात बाद 3 बजे से 6 बजे तक उसका बाहर आना-जाना संदेह पैदा कर रहा था।

कोर्ट ने मेरी बात सुनी

आंचल के पिता अनिल कोहली ने कहा, 'आखिर कोर्ट ने मेरी बात सुनी। पुलिस ने सहीं जांच नहीं की। सीबीआई तथ्यों का बारीकी से जांच करेगी तो मेरी बेटी ही हत्या का खुलासा हो जाएगा।'

बालिका गृह कांड की सीबीआइ जांच शुरू

सीबीआई करेगी यमुना एक्सप्रेस-वे में हुए घोटाले की जांच

Posted By: Mukul Kumar