- वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं चालान

- ट्रैफिक लाइन में चालान के लिए नहीं लगानी होगी लम्बी लाइन

आगरा. अभी तक आपको चालान जमा करने के लिए ट्रैफिक लाइन के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे बहुत समय लगता था. लाइन में भी परेशान होना पड़ता था. लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं. इससे आप दलालों के चंगुल में फंसने से भी बच जायेंगे.

इस तरह से जमा करें अपना चालान

सबसे पहले ब्राउजर में जाकर echallan.parivahan.gov.in./index/accused-challan लिखें और सर्च करें. इसके बाद वेब पेज खुल कर आएगा. इसमें चालान डीटेल और वाहन नम्बर सिलेक्ट करें. चालान हुए वाहन का नम्बर लिखें, कैप्चर कोड लिखें. इसके बाद गेट डीटेल पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन खुल कर सामने होगी. स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन को भरकर और अपना मोबाइल नम्बर डाल कर पे पर क्लिक करेंगे तो सीधे राजकोष की वेबसाइट पर आ जाएंगे.

आसानी से जमा हो जाएगा चालान

इसके बाद नेक्स्ट बटन दबाते ही अपना शमन शुल्क भरकर जमा कर सकते हैं. इस तरह से घर बैठे चालान जमा हो जाएगा और आपको ट्रैफिक लाइन तक की कसरत भी नहीं करनी पड़ेगी. अभी तक ट्रैफिक लाइन में चालान जमा करने वालों की भीड़ लगी रहती थी. लोग लाइन में लग कर पसीना बहाते थे.

Posted By: Vintee Sharma