Jamshedpur: वर्कर्स कॉलेज कैंपस के अंदर और उसके आस-पास किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों का बच पाना अब मुश्किल होगा. टीचर्स क्लास में हैं या नहीं स्टूडेंट्स पढ़ाई छोड़ कुछ और तो नहीं कर रहे. शो-कॉल्ड स्टूडेंट्स लीडर्स किसी को भडक़ा तो नहीं रहे. इन तमाम एक्टिविटीज पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की नजर रहेगी. इसके लिए कॉलेज में कुल 16 क्लोज सर्किट टेलीविजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें से 9 तो फंक्शनल भी हो गया है.

Audio की भी व्यवस्था होगी  
कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन बहुत जल्दी सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ऑडियो-विजुअल सिस्टम भी स्टार्ट  किया जाएगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ डीपी शुक्ला ने कहा कि वे क्लासरूम और कॉलेज के दूसरे पार्ट से सीधे संपर्क में रहना चाहते हैं। कहीं भी किसी तरह की प्रॉब्लम होगी तो सीधे उनसे बात की जा सकती है। लगभग 1 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी लगाए गए हैं।

क्लासरूम के अलावा कैंपस में कैमरे की नजर रहेगी। कोई भी इसकी नजर से बच नहीं सकता। इससे सिस्टम को सही करने में हेल्प मिलेगी।
- डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल, वर्कर्स कॉलेज

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive