अभी तक हाथ से लिखी हुई रिपोर्ट विभाग से मिलती थी

Meerut। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से अब कम्प्यूटराइज्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी जाएगी। अभी तक हाथ से लिखी हुई रिपोर्ट विभाग की ओर से जारी की जाती थी। इस सुविधा को बुधवार से लागू भी कर दिया गया है।

नहीं होगी पढ़ने में दिक्कत

सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि हाथ से लिखी हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पढ़ने में काफी दिक्कत होती थी। डॉक्टर्स की राइटिंग समझ में नहीं आती है। जिसकी वजह से सभी को परेशानी झेलनी पड़ती है। नई व्यवस्था के तहत इस परेशानी से बचा जा सकता है।

हर दिन 5 से 10 रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन 5 से 10 रिपोर्ट तैयार कराई जाती है। इसमें सुसाइड, मर्डर, एक्सीडेंटल केसेज में रिपोर्ट तैयार होती है। हाल ही में हाईकोर्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को पढ़ने में आने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए सरकार को प्रयास किया जाना चाहिए। जिसकी बाद ही ये व्यवस्था लागू की गई है।

Posted By: Inextlive