- रोज होती हैं 70 से ज्यादा जांचें, ट्रॉमा के मरीजों की बढ़ी परेशानी

KANPUR: हैलट में इमरजेंसी के सामने एपी डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई। हैलट में लगी इस प्राइवेट सीटी स्कैन मशीन से रोज 70 से ज्यादा सीटी स्कैन होते हैं, लेकिन मशीन खराब होने से सबसे ज्यादा दिक्कत इमरजेंसी के सर्जरी विभाग में आने वाले मरीजों को हुई। हेड इंजरी के मरीजों का सीटी स्कैन नहीं होने की वजह से कई के इलाज में देरी हुई तो कई को दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर इमेजिंग सेंटर से सीटी स्कैन कराना पड़ा। लाइफलाइन इमेजिंग सेंटर के डॉक्टर्स के मुताबिक सीटी स्कैन मशीन का एक पार्ट खराब हो गया है। इस वजह से जांच बंद है। कंपनी के इंजीनियर्स को जांच के लिए बुलाया है। बुधवार तक मशीन सही होने की संभावना है।

Posted By: Inextlive