गोवा के सबसे पॉपुलर चर्च ‘बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस’ ने एक कड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक सितंबर से अफसरों की एक स्पेशल कमेटी चर्चा में आने वाले टूरिस्ट्स और अन्य लोगों की ड्रेस पर नजर रखेगी.


हाल ही में गोवा में दो प्रमुख मंदिरों में भडक़ीले कपड़े पहनकर आने वाले टूरिस्ट्स पर रोक लगा दी गई थी. अब गोवा के कुछ और मंदिर भी ऐसा ही फैसला ले सकते हैं. गोवा में विभिन्न मंदिर कमेटीज के ऑर्गनाइजेशन गोमंत मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ ने कहा कि वह मंदिर मैनेजमेंट से यह सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे कि एंट्री के दौरान टूरिस्ट्स या आगंतुक ढंग के कपड़े पहनकर आएं. गोवा में एक हजार से ज्यादा मंदिर हैं.


वहीं गोवा के सबसे पॉपुलर चर्च ‘बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस’ ने भी एक कड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक सितंबर से अफसरों की एक स्पेशल कमेटी चर्चा में आने वाले टूरिस्ट्स और अन्य लोगों की ड्रेस पर नजर रखेगी. बेसिलिका के पादरी सैवियो बैरेटो ने कहा कि अगर टूरिस्ट इल ड्रेस्ड पाए जाते हैं तो उन्हें बदन ढकने के लिए शाल दी जाएगी. चर्च से जाते समय इन शालों को वापस ले लिया जाएगा.

बेसिलिका को श्रद्धालुओं की ओर से लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि चर्च के दौरे के समय टूरिस्ट ‘अभद्र’ कपड़े पहनकर आते हैं. बेरेटो ने साथ ही कहा कि यह ड्रेस कोड श्रद्धालुओं पर भी लागू होगा. गौरतलब है कि 16वीं सदी में बना यह चर्च काफी चर्चित है.

Posted By: Divyanshu Bhard