- यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने चलाई एक दर्जन से अधिक ट्रेनें

- 30 जून तक चलाई जाएंगी सभी ट्रेनें, सीटों के लिए नहीं होगी परेशानी

HARIDWAR: हरिद्वार में चारधाम यात्रा व गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह सभी ट्रेनें फ्0 जून तक चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से संचालन से यात्रियों को सीटों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

सीटों के लिए होती है परेशानी

गर्मी की छुट्टी और चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार में यात्रियों की भीड़ होती है। ऐसे में ट्रेनों में सीटों के लिए दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है। लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सीट मिलती है तो कई लोगों को सीटें नहीं मिल पाती है। जिससे कई को यात्रा निरस्त करनी पड़ती है या फिर वे¨टग टिकट को लेकर यात्रा करनी पड़ती है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इन समस्याओं को देखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार रूट से क्फ् ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जिससे यात्रियों को आरक्षित सीटों के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। ये सभी गाडि़यां मुरादाबाद मंडल वाया हरिद्वार से अलग-अलग तिथियों में फ्0 जून तक चलाई जाएंगी।

ऑफिशियल स्टेंड

रेलवे बोर्ड के आदेश पर गर्मी में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाया हरिद्वार से क्फ् एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह सभी गाडि़यां फ्0 जून तक सेवाएं देंगी। इनमें यात्रियों को पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर सीटों का आवंटन किया जाएगा।

एम के सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार

फ्0 जून तक वीकेंड चलेंगी सभी ट्रेनें

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक दिन आगमन

0ब्ब्क्0 हरिद्वार से लखनऊ शनिवार भ्:क्भ्

0ब्9फ्ख् हरिद्वार से लखनऊ गरुवार 7:00

0ब्9फ्फ् हरिद्वार से फिरोजाबाद मंगलवार 7:0भ्

0ब्ब्ख्फ् हरिद्वार से चंडीगढ़ रविवार 7:00

0ब्ब्0ब् हरिद्वार से आनंद विहार टर्मिनल मंगलवार 8:ख्0

0ब्9ख्7 हरिद्वार से एनडीएलएम मंगलवार व बुद्ध 8:00

0ब्9ख्भ् हरिद्वार से जम्मूतवी मंगलवार क्:फ्0 बजे

0ब्7फ्म् हरिद्वार से कर्नाटक मंगलवार क्:फ्0बजे

0ब्ब्0म् हरिद्वार से नई दिल्ली मंगलवार क्ब्:ब्0बजे

0ब्7फ्म् हरिद्वार से बीकानेर गुरुवार क्9:भ्0 बजे

0फ्ब्ख्8 हरिद्वार से मालदा टाऊन मंगलवार क्9:00 बजे

0ब्9फ्म् हरिद्वार से आनंद विहार टर्मिनल बुधवार 8:फ्0 बजे

0ब्9ख्9 हरिद्वार से टीके सोमवार क्:फ्0 बजे

Posted By: Inextlive