गूगल डॉक उपयोग करने वालों के लिए कम्पनी ने अपडेट दिया है अब आप आसानी से गूगल डॉक में इमोजी जोड सकते हैं। सभी यूजर्स के लिए यह फीचर सितम्बर के अंत तक उपलब्ध होगा।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए गूगल डॉक में अपडेट किया है, अब यूजर्स को गूगल डॉक में इमोजी इन्सर्ट करने के लिए डॉक्यूमेंट या फिर अन्य स्रोत का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। गूगल के इस अपडेट में आप लिखते वक़्त ही इमोजी इन्सर्ट कर सकते हैं। गूगल ने हाल में ही डॉक में डायरेक्ट इमोजी इन्सर्ट करने का अपडेट दिया था,जिसे अब डॉक्यूमेंट में आसानी से उपयोग किया जा सकता है। गूगल का यह फीचर हालिया इमोजी को सपोर्ट करता है।

कम्पनी ने बताया उपयोग करने का तरीका
कंपनी ने कहा-" हाल में ही घोषित इमेज रिएक्शन फीचर के आधार पर, अब आप गूगल डॉक् में अपने टेक्स्ट के साथ इमोजी को जोड़कर अपने कार्य को एक नए अंदाज में पेश कर सकते हैं। यह इमोजी सूट गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों के साथ-साथ पुराने जी-सूट ग्राहक, व्यापारिक ग्राहकों और निजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर पर एडमिन का कोई कंट्रोल नहीं होगा। गूगल डॉक में टाइप करते वक़्त इमोजीस को जोड़ने के लिए गूगल ने कुछ साधारण से स्टेप बताएं हैं,आपको टाइप करते हुए @करना होगा और फिर इमोजी का नाम लिखना होगा, इसके बाद इमोजी का चयन करना होगा। कंपनी ने कहा की नया फीचर आज से कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जबकि सभी यूजर्स के लिए सितम्बर के अंत तक उपलब्ध होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari