अभी तक ट्रेन यात्रियों को ही सिर्फ कुल्‍हड़ की चाय और भारतीय थाली का स्‍वाद मिल रहा था लेकिन अब हवाई यात्रा करने वालों को भी मिलने लगा है। सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयरइंडिया ने इसकी शुरूआत इस सप्‍ताह के पहले ही दिन से कर दी है। कंपनी का दावा है उसकी यह अनोखी पहल हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए हितकर साबित होगी।


पूरे 7 आइटम मिलेंगेसरकारी एयरलाइंस कंपनी एयरइंडिया ने भी भारतीय रेलवे की तरह अपने यात्रियों को उसके देश के खाने के स्वाद से जोड़ने का फैसला किया है। इसीलिए एयरइंडिया ने इसी सप्ताह के सोमवार से हवाई यात्रियों को कुल्हड़ चाय मुहैया करानी शुरू कर दी है। इसके अलावा लंच और डिनर के तौर पर भारतीय थाली की भी शुरूआत कर दी है। जिससे अब एयरइंडिया में मिलने वाली इंडियन थाली में चावल, दाल, सलाद, सब्जी, रोटी, पनीर जैसे कुल सात आइटम यात्रियों को परोसे जाएंगे। एयरइंडिया की इस अनोखी पहल के संबंध में एअर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्वनी लोहानी का कहना यह सर्विस यात्रियों को काफी पसंद आएगी। सबसे खास बात तो यह है कि प्लेन में कुल्हड़ चाय और भारतीय थाली परोसने वाली एयरइंडिया पहली एयरलाइंस बन गई है।बार बार गर्म करना होता
अश्वनी लोहानी का साथ ही यह भी कहना है कि अभी शुरुआत में दिल्ली-मुंबई-दिल्ली सेक्टर फ्लाइट्स में यह सेवा शुरू हुई है। इसके बाद यह धीरे धीरे  दूसरे मेट्रो सेक्टर फ्लाइट्स में शुरू हो जाएगी। हालांकि उनका मानना है कि यह सर्विस काफी महंगी और वक्त लेने वाली है। इसमें हर बार एक एक आइटम को गर्म करना पड़ता है। जिससे कि यात्रियों को गर्म खाना परोसा जा सके। इसके अलावा कुल्हड़ वाली चाय के साथ भी यही हो रहा है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि यह सर्विस यात्रियों के पसंद के मुताबिक है। इसके साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर साबित होगी। सबसे खास बात तो यह है कि यह सर्विस यात्रियों को काफी पसंद भी आ रही है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra