Meerut : साड़ी का लेटेस्ट डिजायन क्या आया है. मैरिज पार्टी के कौन सा हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा. बेटी के लिए कुछ अलग सी ड्रेस चाहिए. हबी को हैप्पी करने के लिए कुछ नया फूड बनाना है. ज्वैलरी ऐसी हो जो पहले कभी देखी न हो. अनगिनत प्रॉब्लम्स का सिर्फ एक सॉल्यूशन है इंटरनेट. जी हां भारतीय महिलाओं का ऑनलाइन इंट्रेस्ट तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस मामले में अपना मेरठ भी कम पीछे नहीं है...


'Annapurna' onlineशास्त्रीनगर की मोनिका ने कंगन खरीदने का प्लान बनाया। ज्वैलरी शॉप्स में जितने भी डिजायन देखे, सब देखे-देखे से लगे। मजा नहीं आया तो इंटरनेट पर लेटेस्ट डिजायन सर्च किया। एक डिजायन पसंद आया। उसका प्रिंट निकाला और पहुंच गए सर्राफ के पास आर्डर देने के लिए। बात केवल मोनिका की नहीं है। डॉ। अनीता भी मानती हैैं कि डिजायन की तलाश में इंटरनेट बेस्ट ऑप्शन है। जो काम घर बैठे हो सकता है, उसके लिए बाजार में समय क्यों बर्बाद किया जाए। अगर थोड़ा सा होमवर्क करके आप बाजार जाएंगे तो खरीदारी में आसानी होगी। सब कुछ इंटरनेट
जी हां स्मार्ट महिलाएं आजकल शॉपिंग पर निकलने से पहले बेस्ट ऑप्शन इंटरनेट पर सर्च करती हैं। केवल ज्वैलरी या ड्रेस मैटीरियल की बात नहीं है, मेकअप या कुकिंग टिप्स के लिए महिलाएं जमकर इंटरनेट का यूज कर रही हैैं। हाल ही में गूगल ने एक सर्वे पेश किया है, जिसमें छह करोड़ भारतीय महिलाएं इंटरनेट यूज करती हैं। इस सर्वे में देश के कुल यूजर्स और महिला यूजर्स के इंट्रेस्ट के बारे में भी बताया गया है।कुछ 15 करोड़ यूजर्स


देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले कुल 15 करोड़ यूजर्स हैं, जिसमें से लगभग छह करोड़ महिलाएं हैं, जो अपने अपने रोजमर्रा की जिंदगी को आसान आसान बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। गूगल इंडिया द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट के यूज, चलन और महिलाओं के खरीदारी फैसले पर इसके पडऩे वाले प्रभाव का अध्ययन करने के लिए किए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट ‘वुमेन एंड वेब स्टडी’ टाइटल से जारी की है। सर्चिंग में महिलाओं का इंट्रस्टमहिलाओं द्वारा गूगल पर किए गए सबसे ज्यादा सर्च उनके आसपास की जिंदगी से ही जुड़े हैं। इसमें डे्रसेज और ज्वैलरी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इसके बाद जिन चीजों को सर्च किया जाता है उसमें खाने-पीने का सामान, बच्चों की  देखभाल से जुड़े टिप्स और जरूरत की चीजें, हेयर और स्किन प्रॉब्लम्स से निबटने के उपाय और प्रोडक्ट्स शामिल हैं। सर्च में आई है तेजी

इस सर्वे के हिसाब से वैदर, फ्लाइट और टिकट का स्टेटस, रेस्टोरेंट, शॉपिंग स्टोर्स, मूवीज, सांग, फोटोज के अलावा बेस्ट डील्स, क्विक ईजी और फ्री डील्स में महिलाओं का काफी इंट्रस्ट दिखा है। वहीं स्किन, हेयर, बेबी केयर जैसे इश्यूज पर महिलाओं में सर्च करने की आदतों में लगातार इजाफा हो रहा है। महिलाओं द्वारा की गई इन सर्च को स्मार्ट फोन, मोबाइल और घर में इंटरनेट कनेक्शन की मौजूदगी में ज्यादा बढ़ावा मिला है। इस सर्वे में ये भी साफ किया गया है कि इस टोटल सर्च का 25 फीसदी मोबाइल से किया गया है।वर्चुअल वल्र्ड में महिलाएंगूगल इंडिया द्वारा किया गया ये सर्वे कई और फैसलों पर भी पहुंचा है। इस सर्वे में ये भी सामने आया है कि कुल महिला यूजर्स में से करीब 24 मिलीयन महिलाएं रेगुलर अपनी ई-मेल्स को चेक करती हैं और खुद को इंटरनेट के जरिए अपडेट रखती हैं। वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट्स, म्यूजिक डाउनलोड, जॉब सर्च और एजुकेशनल सेंटर्स को भी सर्च करती हैं। इस सर्वे में गूगल इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदन को भी कोट किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे इस सर्वे से साफ होता है कि भारत में महिलाएं आसानी से सूचनाओं तक पहुंच बनाकर और अपने दैनिक जीवन से जुड़े फैसले लेने में सूचनाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके तेजी से अपडेट हो रही हैं।

Posted By: Inextlive