फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपना नया सीईओ चुना लिया है। चार माह तक अंतरिम सीईएम रहने वाले जैक डोरसे को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया है।

दूसरी जिम्मेदारियां भी संभालेंगे
सोमवार को आठ सदस्यों  की टीम ने ट्विटर के लिए जैक डोरसे को नया सीईओ नियुक्त करने का फैसला ले लिया। डोरसे बतौर को-फाउंडर ट्विटर से आरंभ से ही जुड़े रहे हैं। वे सीईओ पोस्ट के अतिरिक्त ट्विटर के दूसरे काम भी देखेंगे। साथ ही साथ 2009 में बनी ट्विटर की ई-कॉमर्स कंपनी स्कायर के सीइओ भी बने रहेंगे। अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद डोरसे ने कहा कि वे यूजर्स के लिए ट्विटर को और भी आसान बनाने का प्रयास करेंगे ताकि हर व्यक्ति इसे आसानी से समझे और इसका उपयोग कर सके।

और भी बदलाव आए सामने
इतना ही नहीं इसके अलावा भी ट्विटर में अनेक बड़े बदलाव किए गए हैं। एडम ब्रेन को सीओओ नियुक्त किया गया है। वे कंपनी के रेवेन्यू और पार्टनरशिप की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth