Jamshedpur: सिटी में फस्र्ट टाइम हो रहे जमशेदपुर कार्निवल के दूसरे दिन संडे को काइट फेस्टिवल ऑर्गेनाइज किया गया. इसका इनॉगरेशन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने किया.

हर साल organise होगा Jamshedpur Carnival
इस मौके पर उनकी वाइफ रुचि नरेन्द्र के अलावा जुस्को के एमडी आशीष माथुर व एक्सएलआरआई के प्रोफेसर प्रबाल सेन के अलावा पतंगबाजी में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले अहमदाबाद के मेहुल पाठक भी प्रेजेंट थे। काइट फेस्टिवल के इनॉगरेशन के मौके पर टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि सिटी में अब हर साल जमशेदपुर कार्निवल ऑर्गेनाइज होगा। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के साथ ही सिटी की भी वल्र्ड में अपनी पहचान है और कार्निवल के जरिए इसे एक बेहतर ब्रांड का रूप  देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अहमदाबाद से पंकज पानेरिया ने रेडियो कंट्रोल रिमोट से छोटे एयरक्राफ्ट को हवा में उड़ाया। इस एयरक्राफ्ट से फूलों की वर्षा भी की गई।

चलता रहा colourful programme
इस दौरान गोपाल मैदान में दिन भर कलरफुल म्यूजिकल प्रोग्र्राम चलता रहा। इस दौरान टाटा मोटर्स के जीईटी और मैनेजमेंट ट्रेनीज बैैंड ने भी अपनी प्रस्तुति की। दोपहर में फोक डांस फिरकल व छऊ का आयोजन हुआ।

एलइडी काइट का रहा आकर्षण
इवनिंग में एलईडी काइट व फ्लाइंग लैैंटर्न भी देखने को मिला। एलईडी काइट में मिनी बैट्री लगी होती है, जिससे रात में काइट उड़ाना आसान हो जाता है। गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर मेहुल पाठक कहते हैैं कि पतंग उड़ाने से इंटरटेनमेंट तो होता ही है, ब्रेन भी स्ट्रांग होता है।

मिले kite making के tips

बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी पतंगबाजी को इंज्वॉय किया। इसके बाद वहीं बच्चों के लिए काइट मेकिंग वर्कशॉप भी ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें गिनिज बुक रिकॉर्ड होल्डर मेहुल पाठक ने बच्चों को कई तरह की काईट्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पेपर, प्लास्टिक व क्लोथ मेटेरियल के काइट भी दिखाए और उसे बनाने का तरीका भी बताया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive