इलाहाबाद मेट्रो की डीपीआर बनाने का काम राइट्स को

LUCKNOW: 'संगम नगरी' इलाहाबाद में मेट्रो रेल चलने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट में इलाहाबाद में मेट्रो रेल परियोजना के संचालन के लिए फिजबिलिटी स्टडी रिपोर्ट और डीपीआर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। मेट्रो रेल परियोजना के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए भारत सरकार की अनुभवी एवं विशेषज्ञ संस्था 'राईट्स' के नामांकन के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया है।

आधा पैसा देगी केंद्र सरकार

भारत सरकार की मेट्रो रेल नीति के अनुसार डीपीआर तैयार करने पर आने वाले व्यय की 50 प्रतिशत धनराशि भारत सरकार द्वारा अनुदान के तौर पर उपलब्ध कराने के बाद, अवशेष धनराशि इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी। नामांकन के माध्यम से राईट्स का चयन किए जाने पर यदि भारत सरकार द्वारा मेट्रो रेल नीति के अनुसार 50 प्रतिशत अनुदानित धनराशि नहीं दी जाती है, तो इस धनराशि का वहन भी इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा और इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कोई भी व्यय भार वहन नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा लखनऊ के अलावा कानपुर, वाराणसी, आगरा और मेरठ में भी मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए डीपीआर तैयार कराने का फैसला पूर्व में लिया जा चुका है। इलाहाबाद के भ्रमण के दौरान विगत में मुख्यमंत्री द्वारा इलाहाबाद नगर में मेट्रो रेल संचालन के लिए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन के लिए शासन को प्रस्ताव सौंपा गया है।

Posted By: Inextlive