भारत में मेट्रो रेल स‍िटीज की ल‍िस्‍ट में हैदराबाद का नाम भी शाम‍िल हो गया है। यहां 28 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। पीएम मियांपुर स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे। ऐसे में अगर आप मेट्रो ट्रेन में सफर के शौकीन हैं तो हैदराबाद के अलावा भारत के इन 8 बड़े शहरों में भी कर सकते हैं मेट्रो सफर...


लखनऊ लखनऊ में बीती 5 सितंबर को मेट्रो रेल सर्विस शुरू हुई है। यहां अभी ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवइया, दुर्गापुरी और चारबाग तक आराम से सफर किया जा सकता है। कोलकाताइस लिस्ट में कोलकाता का नाम भी शामिल है। देश में अगर मेट्रो रेल सर्विस की बात की जाए तो सबसे पहले मेट्रो ट्रेन यही से शुरू हुई थी। इस पुराने शहर में साल 1984 में मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई थी। मुंबईदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मेट्रो की शुरुआत साल 2014 में हुई। आज यहां पर भी बड़ी संख्या में लोग हर दिन सफर करते हैं।  दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के साथ ही यह शहर भी लिस्ट में शामिल हो गया।  जयपुर/चेन्नई
गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में जून 2015 में मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई। इसी साल देश के बड़े शहरों में गिने जाने वाले चेन्नई में भी मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई थी। इन शहरों में रेल सफर काफी आसान है।चिता स्थल पर फेरे लेकर श्मशान में किया विवाह, ऐसी हैं ये अजब-गजब शादियां

Posted By: Shweta Mishra