- नगर निगम ने पब्लिक की सुविधा पर शुरू किया मोबाइल वॉटर एटीएम

- प्राइवेट कंपनी से हुआ करार, पांच रुपये में एक लीटर मिलेगा शुद्ध पानी

LUCKNOW: तपती गर्मी की आंच अब सरकारी महकमे तक पहुंचने लगी है। इसी का नतीजा है कि नगर निगम पब्लिक की 'प्यास' बुझाने के लिए शहर में कई जगह मोबाइल वाटर एटीएम लगाने जा रहा है। इससे भीषण गर्मी में लोगों को राहत के साथ ही पीने को शुद्ध जल मिल सकेगा। इसके लिए नगर निगम ने पहले चरण में एक प्राइवेट कंपनी से कांट्रेक्ट किया है। शहर के प्रमुख पांच स्थानों पर ये एटीएम लगाए जाएंगे।

पब्लिक प्लेस पर मिलेगा शुद्ध पानी

शहर में शुद्ध पानी की समस्या और बढ़ते तापमान से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने मेसर्स डिसेंट्रिक प्राइवेट कंपनी से करार किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंपनी शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर मोबाइल वाटर एटीएम लगाएगी। इसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किग के बाहर, बड़ा इमामबाड़े के बाहर, लोहिया पार्क के बाहर और जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर लगाएगा।

एक रुपये में पांच लीटर पानी

मोबाइल वाटर एटीएम में पब्लिक को न के शुद्ध पानी मिलेगी बल्कि ठंडा पानी भी मिलेगा। एक रुपये में 250 एमएल पानी पेपर ग्लास में मिलेगा जबकि पांच रुपये में एक लीटर बिना कंटेनर में मिलेगा।

Posted By: Inextlive