मल्लिका अकेली ऐसी बॉलिवुड सेलिब्रिटी नहीं हैं जो गुजरात के चीफ मिनिस्टर और बीजेपी के प्राइम मिनिस्टर कैंडीडेट नरेंद्र मोदी की दीवानी हैं. अब परेश रावल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है तभी तो ओ माई गॉड के बाद उनका नया प्रोडेक्शन वेंचर नरेंद्र मोदी का बायोपिक होगा.

परेश रावल के प्रोडेक्शन की सेकेंड फिल्म गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी पर है और इस फिल्म में वह लीड रोल प्ले  कर रहे हैं. प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी फर्स्ट  फिल्म 'ओ माई गॉड' थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन गुजराती एनआरआई मितेश पटेल कर रहे हैं. फिल्म में मोदी की पूरी लाइफ को प्रेजेंट किया जाएगा.
फिलहाल गुजरात पहुंच कर पटेल फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन सलेक्ट कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े र्सोसेज ने बताया कि नरेंद्र मोदी के करेक्टर के लिए रावल फर्स्ट च्वाइस थे. परेश रावल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मैं मोदी का रोल ऑनेस्टली प्ले कर सकुंगा. उन्होंने कहा कि मोदी काफी अच्छे पोयट हैं. जब भी मुझे ड्रामैटिक स्क्रिप्ट लिखने में कोई प्राब्लम होती है तो मैं उनसे बात करता हूं.

फिल्म को लेकर मोदी की एक्सेप्टेंस मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि हां, उन्हें कोई प्राब्लम नहीं है. जब मैंने उन्हें इसके बारे में बताया तो उन्होंने कहा, फिल्म बनानी है तो बना लो.
 
मितेश के अकॉर्डिंग सरदार पटेल के बाद मोदी इकलौते ऐसे लीडर हैं जिन्हें वाकई में मास लीडर और हीरो कहा जा सकता है. वड़ोदरा में पैदा हुए पटेल चाहते हैं कि फिल्म मोदी की लाइफ और उनके वर्क को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हेल्प करे. परेश रावल भी मोदी को काफी एडमायर करते हैं और उन्हें  प्राइम मिनिस्टर के तौर पर देखना चाहते हैं.

Posted By: Kushal Mishra