GORAKHPUR : कमर्शियल व्हीकल्स आनर्स के लिए खुशखबरी है. अब 'मल्टी ऑप्शन पेमेंट सुविधा' के तहत कमर्शियल व्हीकल्स के आनर्स ऑनलाइन टैक्स पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिये उ.प्र. परिवहन आयुक्त रजनीश गुप्ता की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है.


परिवहन विभाग ने एसबीआई के साथ-साथ 45 अन्य सरकारी व गैर सरकारी बैंकों से इंटनरेट बैंकिंग सर्विसेज शुरू की है। इसके लिए सभी आरटीओ को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आरटीओ एम अंसारी ने बताया कि 29 जनवरी तक कुल 1375 वाहन स्वामियों की तरफ से अपने वाहनों का टैक्स ऑनलाइन जमा किया गया। इनसे कुल 76 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा टैक्स जमा करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Posted By: Inextlive