- गोरखपुर इंडस्ट्रियल अथॉरिटी ने ऑनलाइन की सर्विस

- मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर पास होगा नक्शा

- पल-पल की अपडेट भी मिलेगी मोबाइल पर

- कराना होगा गीडा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स को इंडस्ट्री लगाने या फिर घर का सपना पूरा करने के लिए कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। वह घर बैठे अपना प्लॉट बुक कर सकेंगे और यही से ऑनलाइन मैप अप्रूव कराकर पेमेंट भी कर सकेंगे। गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी 'गीडा' ने गोरखपुराइट्स को राहत देते हुए अपनी मोस्टली सर्विसेज को ऑनलाइन कर दिया है। अब घर बैठे गीडा में इंडस्ट्री लगाई जा सकेगी, तो वहीं घर, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के साथ ही हाउसिंग स्कीम का भी ख्वाब घर बैठे ही पूरा हो जाएगा। गीडा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। अप्लाई करने से लेकर बाकी व्यवस्था भी ऑनलाइन ही कर दी गई है।

एक बार जाना हाेगा ऑफिस

गीडा की इस नई व्यवस्था के तहत अब गोरखपुराइट्स को अपने पूरे अलॉटमेंट प्रॉसेस के दौरान एक-दो बार ही गीडा के ऑफिस जाना होगा। वह भी तब जब लॉटरी निकाली जा रही हो या फिर कॉमर्शियल या इंडस्ट्रियल कंडीशन में इंटरव्यू की बात हो, इसके अलावा सारी प्रॉसेस ऑनलाइन सब्मिट होगी। अलॉटमेंट तभी होंगे जब गीडा एडमिनिस्ट्रेशन ने किसी प्रोजेक्ट के लिए नोटिफिकेशन किया होगा। अगर कोई नोटिफिकेशन नहीं है, तो किसी भी तरह की सर्विस अवेलबल नहीं होगी।

कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गीडा में अपनी इंडस्ट्री लगाने के लिए लोगों को पहले गीडा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद वह यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगइन करेगा, तो अप्लीकेंट पैनल ओपन होगा।

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

- पहले गीडा की वेबसाइट gidagkp.org पर जाना होगा।

- नीचे दिए लिंक 'अप्लाई ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर इंडस्ट्रियल प्लॉट' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसको क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा।

- इसके बाद 'न्यू यूजर' ऑप्शन को चुनना होगा।

- इसे चुनने के बाद अप्लीकेशन टाइप पूछेगा, जिसे सेलेक्ट करना होगा।

- इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर भी फिल करना होगा और सेंड ओटीपी ऑप्शन को चुनना होगा।

- इसे चुनने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिसे नीचे दिए बॉक्स में सब्मिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

- इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा, जो आपके मोबाइल और ईमेल पर भी चला जाएगा।

- इस लॉगइन और पासवर्ड से एंट्री करने के बाद आप सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

वर्जन

गीडा ने अपनी सर्विसेज ऑनलाइन कर दी है। टेंडर के साथ ही मैप भी ऑनलाइन ही सब्मिट किए जा रहे हैं। सिर्फ कैंडिडेट्स को लॉटरी या इंटरव्यू के वक्त ही ऑफिस आना होगा। यह सर्विस तभी एक्टिव होगी, जब गीडा इसका नोटिफिकेशन जारी करेगा।

- संजीव रंजन, सीईओ, गीडा

Posted By: Inextlive