कांग्रेस पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आखिर कार कल भारत लौट आये हैं. एक लंबे अंतराल के बाद लौटे राहुल अब पार्टी के हालातों से रूबरू होने की कोशिश करेंगे. इस दौरान वह अपनी पार्टी के उन नेताओं से भी मिलेंगे जो उनके खिलाफ हैं. इतना ही नहीं राहुल मीडिया से हर मसले पर खुलकर बात करने को तैयार हैं.


जानेंगे कि ऐसा क्यो हो रहाराहुल के लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी को एक उम्मीद सी जगी है. इस दौरान पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि राहुल पार्टी के अंदर उठते विरोधी सुरों को गहराई को समझने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल को पार्टी के अंदर उठते विरोधी सुरों से रूबरू कराया गया. इस पर राहुल का कहना है कि वह कांग्रेस के नेताओं मरिन्दर सिंह, शीला दीक्षित एवं संदीप दीक्षित जैसे नेताओं से मिलने को तैयार हैं. वह उनलोगों की ओर से पार्टी प्रमुख बनाये जाने पर किये जा रहे विरोध पर बात करेंगे और जानेंगे कि ऐसा क्यो हो रहा है. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद जल्द एआईसीसी का सत्र होगा. पार्टी में दो टीमें हो गयी
इस दौरान उन्होंने भी बताया कि राहुल गांधी मीडिया से भी मिलेंगे और हर मसले पर खुलकर बात करेंगे. बतातें चलें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब 56 दिनों बाद भारत लौटें हैं. वह फरवरी से लंबे अवकाश पर थे. इस दौरान पार्टी प्रमुख को लेकर कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम पर चर्चा हो रही थी. जिसमें पार्टी में ही दो टीमें बनने लगी थी. पार्टी में संदीप दीक्षित जैसे कुछ नेता ऐसे रहें जिन्होंने साफ शब्दों में सोनिया गांधी के पार्टी प्रमुख बने रहने की जरूरत बताया था. उन्होंने राहुल को अभी अपरिपक्व तक कह डाला. वहीं कुछ नेता ऐसे हैं जो राहुल को दिलाने के प्रयास में हैं. ऐसे में अब राहुल विरोधी से मिलकर मामले को समझने का प्रयास करेंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh