साध्वियों से दुष्‍कर्म के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम की तरह खुद को बाबा बताने वाले एक और शख्‍स पर दुष्‍कर्म करने का अरोप लगा है। अरोप लगाने वाली छात्रा ने कहा कि राम रहीम को सजा मिलने के बाद उसकी हिम्‍मत बंधी और वो माता पिता के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंच गई। छात्रा की तहरीर पर मुकमदा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।


 

 

जयपुर से एलएलबी कर रही है छात्राछत्तीसगढ़ बिलासपुर निवासी छात्रा राजस्थान जयपुर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान वह अलवर के कौशलेन्द्र फलाहारी महराज प्रपन्नाचारी से मिली और उनकी शिष्या बन गई। बाबा की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े वकील ने छात्रा को अपने यहां इंटर्नशिप पर रख लिया। इंटर्नशिप खत्म होने के बाद उसे तीन हजार रुपए तनख्वाह के तौर पर मिले। छात्रा ने जब अपनी पहली सैरेली माता-पिता को दी तो उन्होंने पहली कमाई अलवर जाकर बाबा के चरणों में अर्पित करने की सलाह दी। 7 अगस्त रक्षाबंधन के दिन छात्रा अलवर के दिव्य धाम पहुंची। जहां उसने जगदगुरू स्वामी फलाहारी महराज को अपनी पहली कमाई दी। जिसके बाद बाबा ने उसे रात में रूकने के लिए कहा। 
कमरे में बुलाकर फलाहारी ने किया दुष्कर्म का प्रयासरात को बाबा ने छात्रा को अपने कमरें में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। तभी एक बच्चे ने कमरे का दरवाजा खटखटा दिया। दरवाजा खुलते ही छात्रा कक्ष से बाहर निकलकर उसके ऊपर वाले कक्ष में चली गई। फलाहारी की करतूतों से खौफजदा छात्रा ने वहां से बाहर निकलकर वेद विद्यालय स्थित आश्रम पहुंची। दूसरे दिन सुबह वह जयपुर गई। करीब 20 दिन तक पीड़ित छात्रा अवसाद में रही। शहर लौटकर उसने घटना की जानकारी माता पिता को दी। माता पिता ने उसे साथ ले जाकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से घटना की शिकायत की। राजस्थान के अलवर में फलाहारी महराज कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी के नाम से मशहूर है। गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ फलाहारी पर मुकदमाउच्च अधिकारियों के निर्देश पर 11 सितंबर को महिला थाना में छात्रा की रिपोर्ट पर शून्य में फलाहारी महराज कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत अपराध कायम कर रिपोर्ट अलवर पुलिस को भेज दी है। बुधवार को पुलिस बिलासपुर ने अलवरी पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। छात्रा ने महिला थाने पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहरीर देने के बाद भी थाने ने फलाहारी बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। महिला थाना टीआई कुमोदनी टांडी ने बताया कि ऐसा कोई मामला ही नहीं है। 11 सितंबर को छात्रा की रिपोर्ट पर अलवर के फलाहारी महराज के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra