- राष्ट्रीय नाई महासभा ने इंडिया के तमाम जंक्शन पर सैलून खोलने की डिमांड की

- कांसेशन रेट पर पैसेंजर को दी जाएगी तमाम तरह की सुविधा

- डाकिया के पोस्ट के लिए भी कोटा देने पर लगायी मुहर

PATNA : नाई महासभा ने अपने कस्टमर को बेहतर सुविधा देने के लिए अब बिहार सहित देश के तमाम जंक्शन पर सैलून खोलना चाह रहा है। इनका मानना है कि प्लेटफॉर्म पर जब ट्रेन लेट होती है तो कई लोग इस टाइम में अपने आप को फ्रेश करने के लिए करना चाहते है। चूंकि रेलवे एरिया में कहीं भी इसकी सुविधा नहीं है इस वजह से लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर रेलवे बोर्ड नाई जाति के लोगों के लिए जगह मुहैया करवाए तो वहां पर कांसेशन रेट पर सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। सैलून के इस कांसेप्ट के साथ ही राष्ट्रीय नाई महासभा ने एक साथ कई तरह की अपनी डिमांड सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट से की है। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी ने बताया कि क्क्वां स्थापना दिवस के अवसर पर हर स्टेट से रिप्रजेंटेटिव आए हुए थे।

जो सैलून में काम नहीं कर सकते उन्हें डाकिया बना दें

राष्ट्रीय नाई महासभा में आए लोगों ने कहा कि नाई जाति को अनुसूचित माना जाए साथ ही ख्ब् जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती को राज्यकीय अवकाश मनाया जाए। वहंीं पोस्टल डिपार्टमेंट में डाकिया के पद के लिए कोटा बढ़ाया जाए ताकि इस जाति के जो भी बच्चे नाई का काम नहीं कर पा रहे हैं और वो बेरोजगारी का दंश झेलते हैं। ऐसे में डाकिया के पद में आरक्षण कर दिया जाए तो बच्चों को काफी लाभ पहुंचाया जा सकता है। राष्ट्रीय नाई महासभा के मौके पर कई सारे पॉलिटिकल पर्सन ने भी अपना-अपना वोट बैंक का गणित बनाया।

Posted By: Inextlive