आगरा। नगर निगम के स्मार्ट हेल्थ सेंटर क्लीनिक पर अब आगराइट्स को सस्ती जांच और दवा मुहैया हो सकेगी। वेडनसडे को मेयर नवीन जैन ने निगम परिसर में बने क्लीनिक का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर ने खुद की आंखों की जांच भी कराई। क्लीनिक पर अच्छी क्वालिटी का चश्मा सिर्फ 70 से 80 रुपये में अवेलेबल कराया जाएगा।

अन्य हेल्थ सेंटर्स का भी होगा उद्घाटन

मेयर ने बताया कि नगर निगम के अलावा 10 स्थानों पर हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। इनका भी उद्घाटन जल्द ही शुरू होगा। दूसरा क्लीनिक आवास विकास सेंट्रल पार्क, तीसरा क्लीनिक खंदारी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास खुलने जा रहा है। दोनों क्लीनिक का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य जल्दी पूरा होते ही इन दोनों क्लीनिक में मेडिकल फैसिलिटी शुरू कर दी जाएंगी। फोर्थ एंड फिफ्थ क्लीनिक का भूमि पूजन जल्द ही गधापाड़ा और रामनगर की पुलिया पर किया जाएगा।

50 हजार लोगों को फ्री मिलेगी फैसिलिटी

मेयर ने बताया कि इस स्मार्ट हेल्थ क्लीनिक से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ऐसे लोगों का चयन कर स्मार्ट हेल्थ कार्ड वितरित करेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति नगर निगम क्लीनिक व पार्षद से फॉर्म ले सकते है। व्यक्ति को यह फॉर्म भरना होगा और उससे संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

अन्य हेल्थ सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाएं

- खंदारी नगर निगम क्लीनिक पर सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा मिलेगी।

- छीपीटोला क्लीनिक पर एक्स-रे की सुविधा मिलेगी।

- आवास विकास परिषद सेंट्रल पार्क पर फिजियोथैरेपी और योग व आयुर्वेदिक दवाइयां रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।

- गधापाड़ा नगर निगम क्लीनिक में कैंसर व टी.बी के टेस्ट रियायती दरों पर होंगे।

इन जांचों की मिलेगी सुविधा

क्लीनिक बाजार रेट

पर रेट

लिपिड प्रोफाइल 200 650

यूरिन जांच 35 100

किडनी फंक्शन टेस्ट 225 850

लीवर फंक्शन टेस्ट 225 750

सीबीसी 135 250

शुगर फास्टिंग 24 70

शुगर रेंडम 24 70

ईसीजी 50 250

एचआईपी 150 350

एल्यूमिन 18 100

विटीमिन डी 550 1400

विटामिन बी 12 250 800

एचबीए 1सी 130 390

आई टेस्ट फ्री 100

Posted By: Inextlive