Lucknow: स्कूल लाइफ के ओवर होने के साथ ही स्टूडेंट्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. स्कूल से कॉलेज पहुंचे स्टूडेंट्स अब अपने खर्चों को लेकर काफी परेशान हैं. किसी को नया मोबाइल चाहिए तो किसी को नए कपड़ों तो किसी को कॉलेज आने जाने के लिए मोटर बाईक. अब स्कूल के खत्म होने के साथ ही स्टूडेंट्स ने कॉलेज लाइफ में जाने के स्टूडेंट्स हजारों रुपए इन सब चीजों पर खर्च कर रहे है.

सब चाहिए ब्रांडेड

एलयू में बीकॉम फर्स्ट इयर में एडमिशन लेने वाले रितिक आहुजा कहते हैं कि अब कॉलेज लाइफ शुरू हो चुका है। इसलिए सब कुछ नया और ब्रांडेड चाहिए। इसके लिए पापा से काफी पैसा लिया हैं। तब जाकर अपने लिए ब्रांडेड कपड़े और नए जूते खरीदे हैं। इसके साथ ही अभी तक घर से पांच सौ रुपए पॉकेट मनी के नाम पर मिलते थे। जिसे बढ़ा कर पापा ने दो हजार कर दिया है। इसके बाद भी काफी खर्च हो जाता है।

काफी खर्च होता है मेकअप पर

बीए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट्स दीक्षा आनंद कहती है कॉलेज आने से पहले काफी ब्रांडेड कपड़ों, सौंदर्य प्रसाधनों और नए मोबाइल पर खरीदा है। ताकि कॉलेज आने से पहले अपने आप को तैयार कर सकूं इसके लिए करीब छह हजार रुपए से भी अधिक खर्च किया है। इसके साथ ही इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आने वाले स्टूडेंट्स में गाडिय़ों को भी क्रेज काफी है। इस बार यूनिवर्सिटी में आने वाले गाडिय़ों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। ज्यादा तर खाली रहने वाले तीन व चार नम्बर गेट पर इस बार गाडिय़ों की संख्या काफी अधिक है। इन दोनों गेट पर बने स्टैड में गाडियां दिनभर खड़ी रहती है।

काफी बढ़ गई पॉकेट मनी

अभी तक स्कूल लाइफ में रहने वाले स्टूडेंट्स को पॉकेट मनी के नाम पर कुछ सौ रुपए ही मिलते थे। अब कॉलेज लाइफ शुरू होने के साथ स्टूडेंट्स के पॉकेट मनी में बढ़ोत्तरी हो गई है। बीकॉम फस्र्ट इयर के स्टूडेंट्स राहुल सिंह ने बताया कि पापा ने पॉकेट मनी को बढ़ा कर दो हजार किया है। इसके साथ ही घर से निकलते ही मम्मी बाइक में पेट्रोल के लिए अलग से पैसा देती है। जिसमें से केवल आने जाने के लिए जितना पेट्रोल खर्च होगा उसी हिसाब से डलवाते है। बाकि अपने दिन भर के खर्चें में यूज करते है. 

Posted By: Inextlive