14 बिंदुओं पर सर्वे टीम शहर के लोगों से लेगी जानकारी

29 फरवरी तक कराया जाएगा सर्वे

5 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की हुई थी घोषणा

मेरठ को पीपीपी मॉडल पर स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा

ईज ऑफ लिविंग इडेक्स की तरफ से जनता से लिया जाएगा फीडबैक

फरवरी के अंतिम सप्ताह में जनता के बीच जाकर सर्वे करेगी टीम

Meerut। प्रदेश सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मेरठ की दावेदारी मजबूत करने के लिए अब मेरठ की जनता स्मार्ट सिटी की परीक्षा में शामिल होगी। इसके लिए एक तरफ जहां ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के तहत सिटीजन फीडबैक मांगा गया है। वहीं दूसरी ओर से केंद्र सरकार ने आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। इसके तहत जनता से 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फीडबैक लिया जाएगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर कई प्रमुख बिंदु शामिल हैं। इसमें ऑनलाइन फीडबैक के साथ साथ सोसाइटी की टीम शहर में आकर लोगों से सवाल भी पूछेगी।

इन बिंदुओं पर होगा फीडबैक

शिक्षा

स्वास्थ्य

आवास और आश्रय

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

मेाबिलिटी

सुरक्षा

मनोरंजन

अर्थिक विकास

पब्लिक ट्रांसपोर्ट

पर्यावरण

भवन

ऊर्जा और खपत

शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट

ऐप पर दें अपनी राय

लोगों के फीडबैक के लिए नगर विकास मंत्रालय के ऐप पर जनता अपना फीडबैक दे सकती है। ऐप के सिटीजन फीडबैक में जाकर अपना फीडबैक दिया जा सकता है।

स्मार्ट सिटी के लिए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स द्वारा सर्वे कराया जा रहा है इसमें जनता का फीडबैक महत्वपूर्ण है। इसकी कवायद शुरु की जा चुकी है।

डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive