- शॉर्ट नोटिस टेंडर से किया जा रहा है एजेंसी का चयन

PATNA :

पिछले साल हुई भारी बारिश के बाद पटना में हुई जलजमाव की त्रासदी दोबारा न हो, इसको लेकर नगर निगम अभी से सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि राजधानी के सभी 9 बड़े नालों की सफाई के कार्य में अब तेजी नजर आएगी। पटना नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए एजेंसी के चयन की प्रकिया शुरू कर दी है। पहले जहां सभी नालों से अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाया गया है। वहीं शनिवार को इसके लिए शॉर्ट नोटिस टेंडर भी जारी किया गया है। बता दें कि एजेंसी के आवेदन की प्रकिया 12 फरवरी तक ही है। इसके बाद एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। जिसे बरसात से पहले सभी बड़े नालों की सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ये हैं प्रमुख नालें

मंदिरी नाला

सपर्ेंटाइन नाला से यह तारामंडल के पास से निकलकर बांसघाट तक जाती है। इस नाला की लंबाई एक किलोमीटर है। यह पक्का नाला है।

बाकरगंज नाला

उमा सिनेमा के पास से लेकर पीरमुहानी, दलदली, बाकरगंज, गांधी मैदान, समाहरणालय, कचहरी रोड होते अंटा घाट गंगा किनारे तक बाकरगंज नाला बहती है। इसकी लंबाई 1454 मीटर और चौड़ाई 3.5 से 6 मीटर तक है। यह नाला अधिकांश जगहों पर खुला हुआ है।

कुर्जी नाला

बीएमपी-5 से आशियाना-दीघा रोड, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, राजनगर, आशियाना नगर, समनपुरा, राजाबाजार, फ्रैंड्स कॉलोनी, एजी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, राजीव नगर, केसरी नगर, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया, बालू पर होते हुए कुर्जी तक यह नाला बहती है। इसकी लंबाई छह किलोमीटर और चौड़ाई छह से 12 मीटर तक है।

आनंदपुरी नाला

यह नाला बाबा चौक से पटेल नगर, शिवपुरी, एएन कॉलेज, एसके पुरी, आनंदपुरी, नेहरू नगर होते मैनपुरा तक जाता है। इसकी कुल लंबाई तीन किलोमीटर है। वहीं, इसकी चौड़ाई छह से नौ मीटर है। इसका अधिकांश भाग खुला हुआ है।

सैदपुर नाला

ये नाला साईपुर, राजेंद्र नगर, काजीपुर, कदमकुआं संप हाउस, दिनकर चौराहा संप हाउस, रामपुर बाजार समिति, एनएमसीएच संप हाउस, आरएमआरआई संप हाउस, संदलपुर संप हाउस, धनुकी मोड़ संप हाउस से पहाड़ी संप हउस तक जाती है। इसकी लंबाई छह किलोमीटर और चौड़ाई छह से 12 मीटर है। ये वार्ड 36, 38, 39, 40, 42, 43, 47, 48, 50, 54, 56 व 57 से पानी निकासी में सहायक है। ये नाला पक्का है और इसकी गहराई 2.5 से 4 मीटर है।

सपर्ेंटाइन नाला

हवाई अड्डा के निकास द्वार स्थित कौशल नगर से तारामंडल तक सपर्ेंटाइन नाला फैला हुआ है। इसकी कुल लंबाई 4760 मीटर और चौड़ाई 6.5 मीटर है। यह नाला वार्ड संख्या 4, 9 व 21 से होकर गुजरता है। राजधानी वाटिका के समीप नाले की चौड़ाई में सात से नौ फीट की कमी पाई गई है।

योगीपुर नाला

यह नाला जीरो प्वाइंट अशोक नगर से भूतनाथ रोड, जकरियापुर, परिवहन नगर, कुम्हरार होते हुए पहाड़ी संप हाउस तक जाती है। इसकी लंबाई 4.05 किलोमीटर और चौड़ाई नौ मीटर है। इस नाला के माध्यम से 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 44, 45, 46, 55 व 56 से पानी निकासी की जाती है। यह नाला अधिकांश तौर पर अंडरग्राउंड है।

बाईपास नाला

ये नाला बेउर मोड़ साईचक से महावीर कॉलोनी, तेजप्रताप नगर, आईओसी, दशरथा व सिपारा से होते हुए बादशाही पइन तक जाता है। इसकी कुल लंबाई 4.7 किलोमीटर और चौड़ाई तीन से चार मीटर है। इस नाला से वार्ड 11, 12, 13, 14, 16, 17 व 30 का पानी निकालने में सहायता मिलती है।

Posted By: Inextlive