-लास्ट इयर करीब 80 कापियां विवि प्रशासन ने चेक कराई थीं

KANPUR:

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में करीब दस लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। अहम बात यह है कि इस बार करीब 54 सब्जेक्ट के पेपर ऑब्जेक्टिव कर दिए हैं। जिसकी वजह से करीब 30 कापियां यूनिवर्सिटी प्रशासन को कम चेक करानी पडेंगी। हालांकि लास्ट इयर यूनिवर्सिटी ने टाइमली रिजल्ट घोषित कर एकेडमिक सेशन टाइम से शुरू करा दिया था। इस बार भी यूनिवर्सिटी टाइम से ही रिजल्ट घोषित करने का प्लान बनाकर चल रही है।

ऑब्जेक्टिव पेपर होने से कापियों की संख्या घटी

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी का दायरा 14 जिलों में फैला है। करीब 1200 कॉलेजों में पढ़ने वाले दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। लास्ट इयर करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसकी 80 लाख कापियां यूनिवर्सिटी ने चेक कराई थीं। इस बार 54 पेपर का एग्जाम ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन पेपर से होगा जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन को करीब 50 लाख कापी चेक कराने का अरेजमेंट करना होगा। कला संकाय की कापियां ज्यादा होती है जिनके परीक्षक की व्यवस्था करना परीक्षा नियंत्रक के लिए एक बड़ी समस्या होती है।

वर्जन

परीक्षा के बाद कापी टाइम से चेक कराकर रिजल्ट डिक्लेयर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। ताकि न्यू एकेडमिक सेशन में किसी तरह की कोई समस्या न आए। मूल्यांकन प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने के करीब दो वीक बाद ही शुरू करा दिया जाएगा।

राज बहादुर यादव, परीक्षा नियंत्रक सीएसजेएमयू

Posted By: Inextlive