- यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने में करेंगे मदद

- 15-15 संभ्रात नागरिकों को पुलिस बनाएगी सलाहकार

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए ट्रैफिक सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे। जाम वाली जगहों पर 15-15 लोगों को तैनात करके उनसे समस्या के समाधान में मदद ली जाएगी। ट्रैफिक सलाहकारों की जिम्मेदारी तय करने का फैसला गुरुवार को आईजी जोन की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया। इस दौरान आईजी ने भीड़भाड़ वाली जगहों, मोहल्लों को चिह्नित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश आईजी ने दिया। रोडवेज की बसों के डिपो से बाहर खड़े होने पर जाम की समस्या होती है। इसलिए रोजाना अभियान चलाकर चालान काटा जाएगा।

सलाहकारों की बुलाई जाएगी मीटिंग

बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ट्रैफिक सलाहकारों की नियुक्ति कर ली जाए। 26 जून को पुलिस लाइन में यातायात सलाहकारों की मीटिंग बुलाकर पुलिस अधिकारी उनसे बात करेंगे। इस दौरान सभी की जिम्मेदारी भी तय कर दी जाएगी। इसके अलावा जाम लगने पर ट्रैफिक पुलिस, एसओ, चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी होंगे। जाम की समस्या खड़ी होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। यातायात व्यवस्था में लगे सभी पुलिस कर्मचारियों, यातायात सलाहकारों को जैकेट, लाइट सिग्नल टार्च, दास्ताना सहित कई संसाधनों से लैस किया जाएगा।

इन जगहों को किया चिह्नित

1. गोलघर चौराहा, कैंट

2. रेलवे स्टेशन, कैंट

3. असुरन चौराहा, शाहपुर

4. मुंडेरा बाजार, चौरीचौरा

ये होगी जिम्मेदारी

1. जाम के कारण बताएंगे।

2. जाम से निपटने के लिए सुझाव देंगे।

3. सुझावों को लागू करने में पुलिस का सहयोग करेंगे।

4. जाम लगने की सूचना एसपी ट्रैफिक , सीओ और कंट्रोल रूम को देंगे।

वर्जन

यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर कार्रवाई की जा रही है। यातायात सलाहकार की मदद से समस्याओं को दूर किया जाएगा।

मोहित अग्रवाल, आईजी जोन

Posted By: Inextlive