Jamshedpur: डीटीडीएस द्वारा थर्सडे से स्टेट कैपिटल के लिए एयर सर्विस स्टार्ट कर दी गई. इसके स्टार्ट होने से अब जमशेदपुर से रांची तक की दूरी सिमट गई है. बिजनेस कम्यूनिटी के लोगों को इस फैसिलिटी से काफी बेनिफिट होने की बात कही जा रहा है.

NH 33 की हालत है जर्जर
एनएच 33 की स्थिति टाटा से रांची तक काफी जर्जर है। रोड के जरिए रांची तक जाने में फिलहाल 4 घंटे लग रहे हैं, जिस कारण लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, समय भी काफी लग रहा है। रोड की जर्जर हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाहर से आने वाले सेलिब्रेटिज भी इसकी जर्जर स्थिति के कारण कई बार सिटी आने से इंकार कर चुके है और कुछ तो एनएच पर निगेटिव कमेंट भी कर चुके हैं।

गड्ढे देते मौत को दावत
दुर्गा पूजा में एक युवक की बाइक एनएच के गड्ढे में फंस गई और वह गिर पड़ा। इससे उसे गंभीर चोट आयी, जिससे उसकी डेथ हो गई। इस तरह के कई एक हादसे हो चुके है.एनएच 33 पर गड्ढे होने के कारण अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं। या तो कोई व्हीकल सवार किसी दूसरे को ठोकर मार देता है। कई बार तो खुद ही ड्राइवर अनकंट्रोल होकर गिर जाते हैं।

Metro city से air connection
सिटी में इंटरनेशनल एअरपोर्ट नहीं होने के कारण बड़े बोइंग उतरने की फैसिलिटी यहां नहीं है। जिसके कारण अब तक लोगों को मेट्रो सिटी से रांची तक बाई एअर और फिर सिटी तक बाई रोड आना पड़ता था, लेकिन अब स्टेट कैपीटल तक एअर सर्विस स्टार्ट होने से इस प्रॉब्लम से लोगों को निजात मिलेगी। अब वे कनेक्टिव एअर सर्विस के माध्यम से आसानी से स्टील सिटी तक बाई एअर पहुंच सकते है।

पहले दिन जमशेदपुर से उड़े 4 passengers
थर्सडे को सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए फस्र्ट फ्लाईट रवाना हुई। पायलट सहित 10 सीटर प्लेन में पहले दिन केवल 4 लोग ही रांची के लिए उड़े। एयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक लोगों को इस संबंध में जानकारी न होने के कारण पहले दिन बेहतर रिस्पांस नहीं रहा। हालांकि आने वाले दिनों में इस सर्विस को बेहतर रिस्पांस मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।

उड़ान 10.55 बजे
रांची के लिए सुबह 10.55 बजे से फ्लाइट उड़ान भरेगी। यह डेली सर्विस है। इसके अलावा रांची से जमशेदपुर के लिए भी फ्लाईट सर्विस है, लेकिन उसकी टाइमिंग अलग है। मंडे, वेडनसडे व फ्राइडे को मार्निंग 11.55 बजे और ट्यूजडे, थर्सडे व सैटरडे को 3.45 बजे फ्लाइट रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना होगी।

'लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण पहले दिन बेहतर रिस्पांस नहीं मिल सका, लेकिन आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इस सर्विस का बेनिफिट उठाए जाने की उम्मीद है.'
-सचिन कुमार प्रसाद, एयरपोर्ट एग्जीक्यूटिव (सिक्योरिटी), डीटीडीएस ट्रैवेल एंड टूर प्लानर
'बिजनेस कम्यूनिटी को काफी बेनिफिट होगा। इससे उनका टाइम तो  सेव होगा ही, अपना काम निपटा कर वे उसी दिन या नेक्स्ट डे आसानी से आ सकेंगे.'
-दीपक भालोटिया, बिजनेसमैन

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive