- चुनाव आयोग के ऑर्डर पर मंगलवार से शुरू होगा अभियान

- 15 मार्च तक सभी घरों से बीएलओ लेंगे जानकारी

LUCKNOW: मतदाता सूची को सही कराने और उसे प्रामाणिक बनाने का अभियान टियूजडे से शुरू हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत इस अभियान के दौरान वोटर लिस्ट में जो भी गलतियां है उसे दूर किया जाएगा। यह अभियान क्भ् अगस्त तक चलेगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिए निर्देश

जिला उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रमाकांत पांडेय ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस अभियान को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में सुधार के लिए सभी मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र के डाटा के साथ यूआईडीएआई के आधार डाटा को लिंक किया जाना एवं उनका प्रमाणीकरण किया जाना है। इसके अलावा जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दो या दो से अधिक स्थानों पर है उनमें से किसी एक स्थान पर नाम रखे जाने के संबन्ध में मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही आधार कार्ड से लिंक किए जाने पर डुप्लीकेट मतदाताओं को लेकर शंकाए कम होगी। इसके अलावा अगर किसी मतदाता की फोटो की गुणवत्ता में सुधार किया जाना अपेक्षित होगा तो इस अभियान के तहत इसका भी सुधार हो सकेगा।

Posted By: Inextlive