DEHRADUN: सेक्स सीडी और सचिवालय में ट्यूजडे को एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जेपी जोशी द्वारा युवती व अन्य के खिलाफ दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवती ने 161 के बयान दर्ज कराए. इसके साथ ही उसने एक शपथ पत्र भी दिया. जांचकर्ता पुलिस टीम को युवती ने बताया कि ज्वॉइंट सेक्रेट्री द्वारा बनाए गए प्लान के बाद ही वह 18 अक्टूबर को नैनिताल पहुंची थी. इसके अलावा उन्होंने भी उसका कई बार फिजिकल हरैसमेंट किया गया. पुलिस के मुताबिक युवती वेडनसडे को कोर्ट में सरेंडर कर सकती है.

अब वाल्दिया पर लगे आरोप
ब्लैकमेलिंग के आरोप में पहले ही अरेस्ट किए गए ज्वॉइंट सेक्रट्री सुमन सिंह वाल्दिया की परेशानी और बढ़ गई है। युवती ने उन पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। जिसके बाद वाल्दिया पर भी अन्य धारा बढऩे के पूरे चांसेज हैैं। पुलिस को दिए गए बयान में युवती ने कहा वाल्दिया लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे। उन्हीं के कहने पर ब्लैकमेलिंग का पूरा प्लान तैयार किया गया। लड़की ने ये भी पुष्टि कर दी कि, वाल्दिया के कहने पर ही वह 18 अक्टूबर को नैनिताल सीडी बनाने के लिए निकली थी। डीजीपी बीएस सिद्धू ने बताया युवती ने 161 के बयान भी दर्ज करा दिए हैं। इसके साथ ही उसने एक शपथ पत्र भी दिया है।

फ्रेंड्स से जान का खतरा
पुलिस जिस तरह से इस हाईप्रोफाइल केस की जांच कर रही है उससे यह तय है कि पूरे प्रकरण में जितने भी मास्टर माइंड और मोहरे हैैं सभी का जेल जाना तय है। कुछ दिन पूर्व युवती को उसके दिल्ली के साथियों ने रेलवे का एक टिकट भेजा था जो माधुरी के नाम पर था। पुलिस के सामने इस राज को खोलने के साथ ही उसने अपने दोस्तों से ही जान का खतरा बता डाला। उसकी माने तो अब उसके साथी ही उसकी जान के दुश्मन बन गए हैैं। जिसकी वजह से उसे तमाम तरह के लालच देकर दिल्ली बुलाया जा रहा है।

आज कर सकती है सरेंडर
युवती के अग्र्रिम बेल की अवधि को हाईकोर्ट ने पहले ही खारिज कर दिया है। इसके अलावा उसे एक सप्ताह के अंदर लोअर कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश भी जारी हुए हैैं। ट्यूजडे को पुलिस के सामने अहम राज खोलने के बाद उसे जाखन स्थित एक एनजीओ में रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है वह वेडनसडे को कोर्ट में सरेंडर कर सकती है। डीजीपी के अनुसार इन सबके अलावा भी लड़की ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिस पर जांच की जा रही है। प्रदेश के पुलिस मुखिया ने कहा ट्यूजडे को किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई, लेकिन अन्य आरोपी अब अधिक दिन तक पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं रह सकते हैं।

Posted By: Inextlive