एक्सक्लूसिव

- खराब मिड-डे-मील को लेकर मिल रही थी शिकायतें

-पहले बाहर से बनकर आता था मिड-डे-मील

Meerut : नगर क्षेत्र के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब गुणवत्ता युक्त खाना खा सकेंगे। क्योंकि अब खाना स्कूल में ही बनेगा। टीचरों की देखरेख में ही खाना बनाया जाएगा और बच्चों का वितरण किया जाएगा। डीएम ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

खराब मील की शिकायत

बेसिक स्कूलों में पहले खराब मिड-डे-मील मिलने की शिकायत आ रही थी। इस पर डीएम बी चंद्रकला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर के सभी स्कूलों में मिड-डे-मील का खाना बनाने के निर्देश दिए हैं।

बाहर से आता था खाना

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए एक संस्था से अनुबंध कर रखा है। वहीं संस्था सभी स्कूलों में मिड-डे-मील वितरण करती है।

गांव में पुरानी व्यवस्था

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में अभी खाना वितरण करने की व्यवस्था यूं ही रहेगी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में ही मिड-डे-मील बनाया जाता है। इसीलिए वहां पर यह व्यवस्था नहीं लागू की जाएगी।

---

एबीएसए को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षकों के दिशा निर्देश में ही स्कूल में खाना बनाया जाएगा तथा बच्चों का वितरित किया जाएगा। इससे गुणवत्ता की जो शिकायत है वह ठीक हो जाएगी।

-मो। इकबाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Posted By: Inextlive