अब तक LPG की कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के ना होने पर कस्टमर्स को कोई सब्सिडी नहीं मिल पाती थी पर अब उसे इस प्राब्लम से छुटकारा मिल गया है बिना आधार नंबर प्रोवाइड करे भी मिल जाएगा LPG कनेक्शन.

आधार कार्ड न होने की वजह से जिन घरों में बिना एलपीजी कनेक्शन सब्सिडी के चूल्हा जलाने के चलते प्राब्लम आ रही थी वे अब रिलैक्स फील कर सकते हैं. पेट्रोलियम और फाइनांस मिनिस्ट्री ने नए मॉडीफाइड डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (DBTL)  में यह रजिस्ट्रेशन करने की फेसिलिटी देने का डिसीजन किया है.
डॉमेस्टिक यूज के लिए एलपीजी गैस पर सब्सिडी पाने के लिए सिर्फ एक फार्म फिल करना नेसेसरी किया गया है. ये फार्म सभी गैस एजेंसियों पर अवेलेबल भी करा दिए गए हैं. कस्टमर्स अपनी एजेंसी से ये फ्री फार्म लेकर उसे भरकर डिपॉजिट करा सकते हैं.

एलपीजी कस्टमर्स की सब्सिडी जल्द उनके दिए गए बैंक अकाउंटस में पहुंचना शुरू हो जाएगी. पहले इसे पाने के लिए आधार कार्ड होना नेसेसरी होता था क्योंकि कस्टमर्स को फॉर्म में अपना आधार नंबर फिल करना पड़ता था. लेकिन अब पेट्रोलियम मिनिस्ट्री ने इस मॉडीफाइड स्कीम के तहत नया प्रोसीजर फॉलो करना स्टार्ट कर दिया है. इसके चलते कस्टमर्स को बिना आधार कार्ड भी सब्सिडी का फायदा मिल सकेगा. करीब तीन सिटीज के साथ ये फेसेलिटी 1 जनवरी 2014 से लागू हो जायेगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth