अगर आप भूल गए हैं तो हम आपको याद दिलादें कि नोटबंदी को एक साल पूरा होने वाला है। नोटबंदी में 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाने के बाद सरकार ने 2000 500 200 और 50 रुपये के नये नोट जारी किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी भी बैन किए हुए नोट ऑनलाइन बिक रहे हैं।

1- 8 नवंबर 2016 रात 8 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर रोक लगा दी गई थी।

3- बैंकों में लंबी लाइनें लगी थीं और लोग पुराने नोट बदलने के लिए परेशान दिख रहे थे।

5- आपको जानकर हैरानी होगी पर ये सच है। कई नोटों की कीमत तो उनके ऑरिजनल प्राइज से भी ज्यादा है।

7- 500-1,000 रुपए के नोट 299 रुपए कीमत पर मिल जाएंगे। इनकी कीमत अलग-अलग है।

8- नोट जितना पुराना, उतना कीमती। इस तरह के केवल 10 नोट ही आप कलेक्ट कर सकते हैं। 786 नंबर के नोट और भी महंगे हैं।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra