आपको अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवाना है और आप बैंक के चक्‍कर लगाकर परेशान हो चुके हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बैंक खाते से आधार लिंक करने के कुछ नए आप्‍शन लेकर आए है। इनके जरिए आप आसानी से अपने बैंक खाते से आधार को लिंक कर सकते हैं।

1- आधार से नहीं हुए लिंक तो बंद हो जाएंगे खाते
सरकार ने बैंक खाते से आधार को जोड़ने के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही मोबाइल से भी आधार को लिंक करने के लिए सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं। जिन लोगों के खाते 31 दिसंबर 2017 तक आधार से लिंक नहीं किए गए उनके खाते कुछ दिनों में बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में आपके पास आधार को बैंक खाते से लिंक करने के तीन तरीके हैं।

3- आधार को बैंक खाते से एसएमएस के जरिए करें लिंक
आधार को बैंक खाते से लिंक करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकते हैं। आप बैंक में अपने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर के जरिए एक मैसेज से खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए UID (स्पेस) आधार नंबर (स्पेस) एकाउंट नंबर लिखकर बैंक को एसएमएस कर दें। एसएमएस के लिए बैंक एस विशेष कोड देते हैं। इस कोड की जानकारी आप बैंक से ले सकते हैं। बैंक की ओर से बताए गये स्टेप्स को फॉलो करें और एसएमएस भेज दें। बैंक आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और आपको एसएमएस भेजेगा। इससे बैंक आपको कंफर्म कर देगा कि आपका खाता आधार से लिंक हो गया है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra