अब WhatsApp वीडियो कॉल पर आपका Avatar करेगा बात, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Whatsapp Avatar: मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप एक न्यू फीचर के साथ, यूजर्स के लिए एक इंटरेस्टिंग अपडेट लेकर आ गया है। इस नए अपडेट में वॉट्सऐप वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाएगा। जिसमें ऐप नए अवतार के साथ अपने प्लेटफॉर्म पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) को लेकर आया है। जो आपको ज्यादा इंटरैक्टिव और बेहतर कॉलिंग का एक्सपीरिएंस देगा। इसमें आप की जगह अब आपका अवतार कॉल पर नजर आएगा। इस न्यू फीचर की हेल्प से यूजर्स वॉट्सऐप वीडियो कॉल में अपने एनिमेटेड अवतार में दिखेंगे।
वीडियो कॉल होगी मजेदार
वॉट्सऐप के न्यू अपकमिंग अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WAbetainfo से पता लगा कि वॉट्सऐप वीडियो कॉल के लिए AR फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसमें कई तरह के कॉल इफेक्ट और फिल्टर का यूज किया जा सकेगा और कॉल के बीच यूजर फिल्टर जोड़ने या स्मूद कॉम्प्लेक्शन के लिए टच-अप टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर विजुअल एक्सपीरियंस को इन्हैंस और वीडियो चैट को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया हैं।
बैकग्राउंड ब्लर का होगा ऑप्शन
वॉट्सऐप के इस नए फीचर से आप अपने कॉल के दौरान बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हैं। इससे आप ग्रुप कॉन्फ्रेंस में अपने आस -पास के माहौल को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसका यूज सबसे ज्यादा ग्रुप वीडियो कॉल के लिए किया जाएगा, जो ज्यादातर यूजफुल होगा। इससे आप अपने आस-पास के बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं, फिलहाल यह फीचर डेस्कटॉप एप पर यूज किया जाऐगा।
वॉट्सऐप यूजर को रियल टाइम वीडियो फीड के अवतारों को चेंज करने की सुविधा देगा। इसमें आप ज्यादा क्रिएटिव होंगे और सामने वाला आपके अवतार के अलावा कुछ और देख नहीं पाएंगा। जल्द नया फीचर आएगा
वॉट्सऐप की न्यू AR सुविधाएं अभी फिलहाल बनाई जा रही है इसकी कोई सही रिलीज डेट की जानकारी नहीं मिली। AR के अलावा हाल ही में Android के लिए एक नया कॉलिंग इंटरफेस शामिल है, जिसमें एक स्लीकर डिजाइन और बेहतर कॉल क्लियरिटी है।