नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के फाइव स्टार होटल 'ताज पैलेस' में एक 35 वर्षीय एनआरआई बिजनेसमैन को मृत पाया गया। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। बाई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित फाइव स्टार होटल 'ताज पैलेस' में शनिवार को 35 साल के एक एनआरआई बिजनेसमैन को मृत पाया गया। दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार सुबह तब सामने आई जब मुन्नी जेटली (इंडियन अमेरिकन कारोबारी) के रूप में पहचाने गए मृतक ने अपने पिता का फोन नहीं उठाया। एडिशनल डीसीपी, ईश सिंघल ने आईएएनएस को बताया, 'फोन नहीं उठाये जाने पर उनके पिता ने होटल के रिसेप्शन पर कॉल किया और उनसे अपने बेटे की स्थिति के बारे में पता लगाने का अनुरोध किया। होटल के कर्मचारियों ने लैंडलाइन के जरिये जेटली से बात करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में, होटल मैनेजर जेटली के कमरे में पहुंचा और उनका दरवाजा खटखटाया। जब उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खोला और देखा कि जेटली बेहोश पड़े हैं।'
ठेकेदार ने ठग लिये पीएमएवाई लाभुकों के लाखों रुपएकोई भी क्लू नहीं मिला


अधिकारी ने बताया कि जेटली को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद होटल मैनेजर ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई भी क्लू नहीं मिला क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शुक्रवार रात और शनिवार सुबह के बीच होटल के कर्मचारियों सहित कोई भी व्यक्ति कमरे में नहीं गया था। सिंघल ने बताया कि मृतक की मां को हत्या का संदेह नहीं है। सोमवार को मेडिकल बोर्ड जेटली का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी करेगी, जिससे पता चलेगा कि मरने से पहले जेटली ने किसी तरह का नशीले पदार्थ का सेवन किया था या नहीं। पुलिस ने बताया कि जेटली अपने कारोबार के सिलसिले में बराबर दिल्ली आते थे। वह गुरुवार को होटल में रहने के लिए आए थे।

Posted By: Mukul Kumar