अगर आपसे कोई ये कहे कि एक एनआई यात्री को बहरीन जाना था लेक‍िन वह द‍िल्‍ली एयरपोर्ट पर रह गया और उसका पासपोर्ट कनाडा चला गया। हो सकता यह पढ़कर आप भी हैरान हो जाएं क‍ि आख‍िर यह कैसे हो गया। आइए जानें यह पूरा मामला...


बैग कनाडा गया गया थाजी हां लखनऊ के रहने वाले सत्येंद्र सिंह बहरीन में रहते हैं। वह हाल ही में अपने माता-पिता से मिलने यहां इंडिया आए थे। इस दौरान वापसी में उनके साथ एक बेहद हैरान करने वाला मामला हो गया है। बीते शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उन्होंने सिक्योरिटी चैकिंग कराई। सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान उन्होंने बैग स्कैनर में डाला लेकिन उनके पास जो बैग वापस आया वह वह उनका नही था। उनका बैग गलती से किसी दूसरे यात्री के हाथ चला गया। इस पर वह काफी परेशान हुए क्योंकि कि उनका पासपोर्ट भी उनके बैग में ही था। इसलिए वह अब जा भी नहीं सकते थे।एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा
सत्येंद्र ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने सीसीटीवी फु्टेज चेक कराई तो पता चला कि सत्येंद्र सिंह का बैग कनाडा जाने वाले यात्री के साथ चला गया है। ऐसे में एयरपोर्ट अधिकारियों की सक्रियता से उनका बैग वापस आ गया है। सत्येंद्र सिंह का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें तीन दिन तक एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा है। सबसे खास बात तो यह थी उनका फोन और पैसे भी सब बैग में थे। इसलिए कुछ खरीद भी नहीं सकते थे। उनका कहना था कि उनकी ये यात्रा उन्हें कभी नहीं भूलेगी। दूसरे यात्री की गलती से उन्हें इतना परेशान होना पड़ा।

होश में आते ही प्रवीन तोगड़िया ने बताई लापता होने की वजह, पहले भी रो चुके हैं सबके सामने

Posted By: Shweta Mishra