भारत-पाकिस्‍तान वार्ता रद नहीं होगी। देश के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक वेब पोर्टल की खबर की प्रतिक्रिया में कहा। पोर्टल पर जनवरी में प्रस्‍तावित भारत-पाक सचिव स्‍तर की वार्ता रद होने संबंधी एक खबर प्रकाशित की गई थी।


इंटरव्यू पर बवालसोमवार सुबह से ही डोभाल के एक इंटरव्यू को लेकर विवाद चल रहा है। एक न्यूज पोर्टल ने उनके हवाल से 15 जनवरी को होने वाली भारत पाकिस्तान वार्ता को रद होने का लेख लिखा था। भारत पाक वार्ता रद होने वाले इस लेख पर विवाद बढ़ने के बाद बेव पोर्टल ने एक ऑडियो भी रिलीज कर दिया है। लेकिन उस ऑडियो क्लिप में वार्ता रद होने को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। डोभाल ने अपने एक बयान में कहा कि मैं किसी को इंटरव्यू नहीं देता हूं।अगर कार्रवाई नहीं तो खतरे में पड़ सकती है वार्ता
भारत सरकार ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि पठानकोट के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पर वार्ता रद करने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। डोभाल के इस इंटरव्यू लेख पर विवाद तूल पकड़ता दिख रहा है। अब देखना ये है कि इस ममाले में सरकार क्या कदम उठाती है। पठानकोट हमले के बाद शुरुआती जांच से यह साफ हो गया था कि हमले में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का हाथ है। भारत सरकार ने इससे जुड़े कई सबूत भी पाक को सौंपे थे। सबूतों में डीएनए सैंपल मारे गए आतंकियों के फोटो के साथ आतंकियो की पाकिस्तान में अपने हैंडलरों से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग शामिल हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra