जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार आतंकियों द्वारा एक फल व्यापारी के घर किए गए हमले में 3 लोग घायल हो गए हुए हैं। इसमें एक छोटी बच्ची आसमा जान है जिसकी हालत गंभीर है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने उस बच्ची को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराने के आदेश दिए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के हमले में घायल होने वाली ढाई वर्षीय लड़की आसमा जान को दिल्ली एम्स भेजने का आदेश दिया है। डोभाल ने संबंधित अफसरों से कहा है कि वह आसमा को बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए दिल्ली के एम्स में लाएं। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में डोभाल ने इस हमले के बारे में जानकारी दी जिसमें बच्ची आसमा गंभीर रूप से घायल हो गई।ढाई साल की बेटी अासमा पर भी हमला


अजीत डोभाल ने कहा कि श्रीनगर से 750 से अधिक ट्रक रोजाना जा रहे हैं। कल दो आतंकवादी आए थे। वे प्रमुख फल व्यापारी हमीदुल्ला पर हमला करने आए थे, लेकिन उन्हें वह नहीं मिले क्योंकि वह नमाज या अन्य किसी काम के लिए गए हुए थे। ऐसे में आतंकी उनके दो कर्मियों को अपने साथ उसके घर ले गए थे। उनका घर सोपोर में 5 किलोमीटर अंदर है। यहां उन्होंने उसके बेटे मोहम्मद इरशाद पर गोली चलाई और यहां उसकी ढाई साल की बेटी अासमा पर भी हमला किया। दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के पास पिस्तौल थी और वह पंजाबी बोल रहे थे। फिलहाल दोनों मौके से भाग गए हैं। डोभाल ने एक और घटना का भी जिक्र किया

अजीत डोभाल ने घाटी में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान के नापाक एजेंडे को उजागर करने के लिए एक और घटना का भी जिक्र किया।उन्होंने आतंकियों ने एक दुकानदार जो अपनी दुकान खोलने की कोशिश कर रहा था, उसे भी गोली मार दी थी। पाकिस्तान एक डर का माहाैल बनाने की कोशिश कर रहा है जिससे कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कह सके कि यहां अशांति है। पाकिस्तान झूठे और काले प्रचार में लिप्त है। 'मिशन मंगल' के बाद अगली फिल्म में अक्षय करेंगे अजीत डोभाल का रोल, बिना डायटिंग घटाया 6 केजी वजनएयर एंबुलेंस में दिल्ली भेजा जाएगावहीं शुक्रवार को श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट और विकास आयुक्त शाहिद चौधरी ने ट्वीट किया था कि आसमा को बेहतर उपचार के लिए एयर एंबुलेंस में दिल्ली भेजा जाएगा। आसमा उन तीन अन्य घायलों में शामिल है, जिन पर शुक्रवार को सोपोर जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों ने हमला किया था।

Posted By: Shweta Mishra